Mushir Khan: इंडियन क्रिकेट टीम में डेब्यू करने वाले सरफ़राज़ खान और उनका परिवार इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. सरफ़राज़ के पिता से लेकर भाई सभी लोग इन दिनों मीडिया में छाए हुए हैं. वहीं हाल ही में मुंबई की टीम के लिए रणजी के फाइनल में शतक बनाने वाले उनके भाई मुशीर खान भी सुर्ख़ियों में हैं. मुशीर खान ने शतक जड़ खूब सुर्खियां बटोरी. विदर्भ के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 136 रनो की अहम पारी खेली. वहीँ जब उनसे आईपीएल के बारे में पूछा गया तो उनका क्या जवाब था आपको बताते हैं.
गौरतलब हो की दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल के ऑक्शन में मुशीर खान अनसोल्ड रहे है. लेकिन मुशीर को इस बात का बिलकुल भी अफ़सोस नहीं है. मुशीर ने आईपीएल न खेलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि उन्हें टी20 फॉर्मेट समझने में वक़्त मिलेगा. मुशीर आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं. मुशीर ने कहा की आईपीएल में मेरा नाम नहीं है लेकिन मई इससे निराश नहीं हूँ.
Related Posts
उन्होंने बताया कि मेरे पिता ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलो और भारतीय टीम के लिए खेलो. उनका कहना है की आज न कल आईपीएल तो खेलोगे ही. मुशीर ने कहा की ये बढियाँ है की मुझे खुद को तैयार करने के लिए एक साल का वक़्त मिल गया. ‘आगे वो कहते हैं कि अब टी 20 फॉर्मेट को वो बेहतर समझने की कोशिश करेंगे. वहीँ अपने भाई सरफ़राज़ खान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मई अपने भाई से निश्चित तौर पर प्रेरित हूँ.
Sarfaraz Khan के भाई मुशीर खान ने IPL न खेलने पर दी प्रतिक्रिया, कहा नहीं हूँ निराश
आपको यह भी पसंद आ सकता है