Ranji Trophy 2024 फाइनल में होगी Mumbai-Vidarbha की भिड़ंत, जानिए 53 साल बाद हुआ कौनसा कारनामा

0

Ranji Trophy 2024 Final: रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के फाइनल के लिए मुंबई-विदर्भ के बीच भिड़ंत होगा. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में मुंबई ने तमिलनाडु को सेमीफाइनल में हराया था. वहीं विदर्भ ने मध्य प्रदेश को सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी. जिसके बाद अब 10 मार्च से मुंबई और विदर्भ के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने के साथ ही एक रिकॉर्ड भी बन गया. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 53 सालों बाद ऐसा हुआ है कि फाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमें एक राज्य से है.

रणजी इतिहास दूसरी बार हुआ कारनामा

बता दें कि, रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है कि फाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमें एक राज्य की रही हैं. सबसे पहली बार साल 1973 के रणजी ट्रॉफी के फाइनल में महाराष्ट्र और मुंबई ने फाइनल में जगह बनाई थी. जिसमें मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की थी. अब एक बार फिर से एक ही राज्य की दोनों टीमें फाइनल में हैं. अब विदर्भ और मुंबई के पास इतिहास में नाम दर्ज करवाने का मौका है.

ये भी पढ़ें: Devdutt Padikkal ने किया टेस्ट डेब्यू, Ravichandran Ashwin ने धर्मशाला टेस्ट में सौंपी कैप

सेमीफाइनल में विदर्भ-मुंबई ने दर्ज की थी जीत

रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन का पहला सेमीफाइनल विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया था. जिसमे विदर्भ टीम ने मध्य प्रदेश को 62 रनों से हराया था. इस मैच में विदर्भ के लिए यश राठौर, करुण नायर, उमेश यादव और यश ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला गया. जहां तमिलनाडु की टीम को मुंबई ने पारी और 70 रनों से जीत लिया.

ये भी पढ़ें:- Tripura के नेता प्रतिपक्ष ने दिया इस्तीफा, BJP सरकार में लेंगे मंत्री पद की शपथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.