Mumbai हमले का मास्टरमाइंड हुआ ढेर, संयुक्त राष्ट्र ने की घोषणा, हफीज सईद का था करीबी

0

Mumbai Attack Mastermind Killed: दुनिया के खूंखार आतंकियों की सूचि में शामिल और लश्कर ए तय्यबा का सस्थापक सदस्यों में से एक हाफिज सईद के करीबी हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी के मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. खबरों के मुताबिक करीब 7 महीने पहले ही हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत हो गई थी. मौत की पुष्टि करते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लेटर जारी करते हुए जानकारी दी. बता दें हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी काफी बड़ा आतंकवादी था.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की घोषणा

हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी को मुंबई हमले का मास्टरमाइंड भी माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2008 में हुए मुंबई हमले में भुट्टावी ने ही गुर्गों को बढ़काया था, उन्हे अपने भाषणों के जरिए उकसाया था. गौरतलब हो कि हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी के मौत की खबर 2 साल पहले ही उड़ी थी, लेकिन तब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इसे मानने से इंकार कर दिया था. लेकिन अब इस बार खुद ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लेटर निकाल पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:- Maldives पर इस कंपनी ने फिर अपनाया कड़ा रुख, कहा देश से बढ़ कर कुछ भी नही

हफीज सईद का था करीबी

खबरों के मुताबिक भुट्टावी हफीज सईद का इतना करीबी था कि जब भारतीय पुलिस ने हफीज सईद को 2008-09 के वक्त गिरफ्तार किया था तब भुट्टावी ने लश्कर और जमात-उद-दावा के कार्यवाहक के रूप में काम किया था. उसने कई बड़े और अहम फैसले भी लिए थे. वहीं जब 2002 के हफीज सईद गिरफ्तार हुआ था तब भी भुट्टावी ने दोनो दलों को संभाला था. भुट्टावी हफीज सईद का राइट हैंड माना जाता था. वहीं इसके खात्मे के बाद आतंक की दुनिया का एक और बड़ा नाम मिट्टी में मिल गया.

ये भी पढ़ें:-

जब Sonia Gandhi को मंदिर में जाने की नही मिली थी इजाज़त, Rajiv Gandhi ने उठाए थे बड़े कदम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.