Mumbai में Diwali पर पटाखे फोड़ने का समय तय, CM Shinde की बैठक में लिया गया फैसला

0

Diwali in Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य में प्रदूषण की स्थिति को लेकर गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल भी उपस्थित थे. बीएमसी कमिश्नर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम शिंदे (Diwali in Maharashtra) ने बीएमसी और पुलिस प्रशासन को खास निर्देश दिए हैं. दिवाली पर मुंबई में शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक सिर्फ लोगों को पटाखे जलाने की इजाजत होगी.

प्रदूषण को देखते हुए लिया गया फैसला

मुंबई पुलिस प्रशासन प्रदूषण को देखते हुए अलर्ट पर है. बॉम्बे कोर्ट द्वारा दिए गए 4 दिन के समय के बाद कोई सुधार नहीं होने पर ये फैसला लिया गया. इसके साथ ही राज्य में उन सभी निर्माण पर भी रोक होगी जो नियमों का पालन नहीं करेंगे. इस बैठक में सीएम शिंदे ने बीएमसी से कहा कि हर दिन 600 किलोमीटर सड़क पर होने वाले पानी के छिड़काव को 600 से बढ़ाकर 1000 किया जाना चाहिए, लेकिन बीएमसी ने जवाब में कहा कि मानव संसाधन की कमी के कारण यह कदम इतनी जल्दी नहीं उठाया जा सकता है. इस बैठक में सीएम ने न सिर्फ मुंबई बल्कि पुणे और संभाजीनगर में बढ़ते प्रदूषण पर बात की और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell से कम नहीं ये बच्चा, एक पैर से क्या, लेटकर भी मारता है गगनचुंबी छक्के, देखें Video

ये अपील आम लोगों से की गई थी

बीएमसी अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिंदे ने कहा कि प्रदूषण की समस्या अब हर किसी की समस्या है, इसलिए बीएमसी की कार्रवाई सभी की कार्ययोजना होनी चाहिए. लोगों को मिलकर वायु गुणवत्ता को अच्छे स्तर पर लाने का प्रयास करना चाहिए. बता दें, हाल ही में बीएमसी ने मुंबई में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की थी. बीएमसी ने सोना और चांदी गलाने वाली इकाई की चार चिमनियों को तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- England के कोच बनने पर Ravi Shastri का मजेदार जवाब, Morgan से कहा- हमको बुलाओ, हम सिखाएंगे…!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.