Mumbai Police को आया धमकी भरा कॉल, कहा- Eknath Shinde से बात कराओ वर्ना मंत्रालय उड़ा देंगे

0

Threat Call received By Mumbai Police: देश में आतंकवादी हमले का खतरा हमेशा बना रहता है. वहीं आज मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा कॉल आया जिसमे कहा गया कि मंत्रालय को बम से उड़ा दिया जाएगा. मुंबई पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने कॉल करके धमकी दी कि मंत्रालय में बम है. कॉल करने वाले ने धमकी दी कि अगर उसे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात नहीं करने दी गई, तो वह मंत्रालय को बम से उड़ा देगा. इस धमकी के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

सुरक्षा एजेंसियां धमकी के बाद हरकत में

बता दें कि धमकी भरी कॉल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों भी हरकत में आ गई हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया डॉग स्क्वायड की मदद से मंत्रालय के चप्पे-चप्पे की गहनता से जांच कर रही हैं. पुलिस के अनुसार मंत्रालय को बम से उड़ाने के धमकी देने वाला व्यक्ति मूल रुप से महाराष्ट्र के अहमदनगर का रहने वाला है, जिसका नाम बालकृष्ण भाऊसाहेब ढाकने है.

ये भी पढ़ें-  Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video

धारदार चाकू ले जाते समय मंत्रालय से एक व्यक्ति गिरफ्तार

इसी तरह की एक घटना 31 अगस्त को मंत्रालय के नए प्रशासनिक भवन के सिक्योरिटी गेट पर हुई. सुरक्षा अधिकारियों ने धारदार चाकू ले जाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के बैग को स्कैन करने के बाद, उसके बैग में धारदार चाकू होने की बात पता चली. पुलिस ने इस मामले में त्वरति कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को चाकू सहित हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-  शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.