Mumbai Airport को बम से उड़ाने की धमकी, बिटकॉइन में की फिरौती की मांग

0

Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कल यानी 23 नवंबर को ईमेल के जरिए 48 घंटे के अंदर 1 मिलियन डॉलर की डिमांड की गई. पैसे नहीं देने पर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बिटकॉइन में फिरौती की मांग

मेल करने वाले ने बिटकॉइन में फिरौती की मांग की है. 1 मिलियन यानी 10 लाख करोड़ डॉलर की मांग की गई है. अगर इसे भारतीय रुपये में बदलें तो यह 8 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा. मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल गुरुवार 23 नवंबर को सुबह 11 बजे आया. यह ईमेल मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के फीडबैक इनबॉक्स में भेजा गया था. यह ईमेल [email protected] आईडी से आया है.

ये भी पढ़ें- Navdeep Saini ने की शादी, यूट्यूबर Swati Asthana संग लिए सात फेरे, शेयर की तस्वीरें

ईमेल में क्या लिखा था?

धमकी भरे ईमेल में मेल करने वाले ने सब्जेक्ट लाइन में ब्लास्ट लिखा था. और बॉडी में लिखा था कि एयरपोर्ट के लिए आखिरी चेतावनी है. अगर 48 घंटे के अंदर बिटकॉइन के जरिए 1 मिलियन डॉलर नहीं दिए गए तो एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बम से उड़ा दिया जाएगा. 24 घंटे बाद दूसरा अलर्ट भेजा जाएगा. बता दें कि इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 385 (जबरन वसूली) और 505 (1) (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- ‘Panauti’ वाला वाले बयान पर Rahul Gandhi को चुनाव आयोग से झटका, कांग्रेस नेता के खिलाफ नोटिस जारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.