मुंबई में मचा हड़कंप, अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस

0

Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में फिर एक बार हड़कंप मच गया है. दरअसल मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला है. मैसेज में बताया गया है कि 6 अलग अलग स्थानों पर बॉम्ब रखे गए हैं. इसकी सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस समेत सभी जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. मुंबई में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. साथ ही मुंबई पुलिस कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है.

6 स्थानों पर बम

मुंबई पुलिस ने धमकी भरे मैसेज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस कॉन्ट्रोन रूम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर इस बात की जानकारी दी है. अज्ञात व्याप्ति ने बताया की कुल 6 स्थानों पर बम लगाए गए हैं. पुलिस ने बताया की इस कहर की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस समेत सभी जांच एजेंसी हारकर में आ गई है. इसके साथ ही कॉल करने वाले उस अज्ञात व्यक्ति के बारे में भी पुलिस पता लगाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:- शिक्षा को लेकर बजट में बड़ा ऐलान, खुलेंगे नए सरकारी मेडिकल कॉलेज

बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस ने है तरफ सुरक्षा बढ़ा दी है. मुंबई पुलिस ने भीड़ वाले इलाके जैसे बस स्टैंड, स्टेशन, मार्केट अन्य जगहों पर सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया है. इसके साथ ही बम स्क्वॉड की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है. संगिध व्यक्तियों से पूछ तक भी जारी है. पुलिस को जिसपर शक हो रहा है वो उनकी तलाशी भी ली रही है. हालाकि इस मामले में अबतक मुंबई पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें:- ओटीटी में डेब्यू करने जा रहे संजय लीला भंसाली, सीरीज का पहला लुक हुआ आउट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.