Mumbai-Pune Expressway पर Ambulance में ब्लास्ट, हादसे में वेंटिलेटर पर मौजूद महिला मरीज की मौत

0

Mumbai News: मुंबई में एक महिला की मौत मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर एंबुलेंस में धमाका होने के बाद की खबर सामने आ रही है. बता दें कि महिला हादसे के समय महिला एंबुलेंस में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. दरअसल एम्बुलेंस में धमाका होने के बाद महिला को ऑक्सीजन नहीं मिला. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं यह घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर खोपोली के पास घटित हुई. बता दें कि एम्बुलेंस का हादसा इतना भयानक था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए.

कैसे हुआ एम्बुलेंस का हादसा?

बता दें कि यह दुर्घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर मंगलवार (31 अक्टूबर) को हुई. वहीं नीलवा कावलदर के रूप में मृत महिला की पहचान की गई है, जो कि कर्नाटक की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस के इंजन में शोर्ट सर्किट होने के बाद लगातार दो ब्लास्ट हुए. इस हादसे के वक्त एंबुलेंस में 7 लोग मौजूद थे और बाकी लोग गाड़ी से उतर गए थे. जबकि महिला की मौत ऑक्सीजन न मिलने के बाद हुई. वहीं यह ब्लास्ट हुआ तो गाड़ी मोटरसाइकिल से जा टकराई. जिसके बाद दूसरा धमाका दोनों गाड़ियों के टकराने के बाद हुआ.

ये भी पढ़ें- उग्रवादियों ने मणिपुर में अधिकारी को उतारा मौत के घाट, भारत-म्यामांर सीमा पर घटना को दिया अंजाम

सोशल मीडिया पर धमाके का वीडियो वायरल

बता दें कि हादसा के वक्त एंबुलेंस में ड्राइवर और बाकी लोग गाड़ी से उतर गए. जबकि मरीज महिला एंबुलेंस के अंदर ही थी. देखते ही देखते एंबुलेंस में आग लग गई और ब्लास्ट इतना भयानक था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. जिस मोटरसाइकिल से एंबुलेंस टकराई थी, उसमें भी आग लग गई. हादसे के वक्त घटनास्थल पर भीड़ लग गई और थोड़े समय के लिए ट्रैफिक को रोकना पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की बिगड़ती हवा को लेकर Supreme Court सख्त, बोला- आने वाली पीढ़ी के लिए चिंतित हैं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.