Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत

0

Mumbai Goregaon Fire: महाराष्ट्र के गोरेगांव (Mumbai Goregaon) से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे G+5 बिल्डिंग के लेवल 2 में भीषण आग लग गई. जिसमें लोगों को संभलने और खुद को बचाने का भी वक्त नहीं मिला. नतीजा ये हुआ कि इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में 51 लोग घायल हैं जिनमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फड़णवीस ने इस मामले पर गहरी चिंता जताई है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

महाराष्ट्र के गोरेगांव में बड़ा हादसा

गोरेगांव (Mumbai Goregaon) हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ जहां एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. इस दौरान लोग अपने घरों में सो रहे थे. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि जी+5 सोसाइटी में हाहाकार मच गया. हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. आग की चपेट में आने से 51 लोग बुरी तरह झुलस गए. फिलहाल घायलों का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि इनमें से 5 की हालत गंभीर है. इसके अलावा खबर है कि हादसे में 4 कारों और 30 से ज्यादा बाइक्स में आग लग गई.

ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!

CM शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान

खबरों की मानें तो आग का मंजर भयावह था. लोगों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगे हुए हैं. रेस्क्यू के लिए टीमें अलग-अलग एंगल से बिल्डिंग में दाखिल हो रही हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने संबंधित क्षेत्र और बीएमसी के सभी अधिकारियों को राहत और बचाव के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. ताजा अपडेट यह है कि  बीएमसी अधिकारी ने इस पूरे मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है उन्होंने कहा है कि किसी भी मृतक की जलने से मौत नहीं हुई. सभी ये मौतें दम घुटने से हुईं क्योंकि वहां घना धुआं फैल गया था. वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने इस हादसे में मरने वालों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- Congress और TMC पर BJP का पोस्टर वॉर, Rahul Gandhi को बताया नए युग का रावण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.