OTT पर रिलीज होगी Mumbai Diaries Season 2, 26/11 आतंकी घटना पर है आधारित
Mumbai Diaries Season 2: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले को कौन ही भुला सकता है. इस आतंकी हमले के ऊपर अभी तक कई फिल्में और वेब सीरीज बनाई जा चुकी हैं. जिसमें द अटैक ऑफ 26/11, होटल मुंबई, वन लेस गॉड से लेकर वेब सीरीज स्टे ऑफ सीज: 26/11 जैसी फिल्में शामिल हैं. परंतु वर्ष 2021 में आई मुंबई डायरीज में इस घटना को डॉक्टरों की नजर से दिखाया गया था. यह सीरीज लोगों को बहुत पसंद आई थी. वहीं अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द OTT पर दस्तक देने वाला है.
brace yourselves, a storm is about to hit#MumbaiDiariesOnPrime, coming soon@nikkhiladvani @monishaadvani @madhubhojwani @EmmayEntertain @mohituraina @konkonas @shreyadhan13 @Mrunmayeeee @natashabharadwa @satyajeet_dubey @tinadesai07 @BelawadiBlr #SanyukthaChawlaShaikh… pic.twitter.com/RZ0yMBp4fK
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 25, 2023
फिल्म मेकर्स ने पोस्टर किया जारी
बता दें कि प्राइम वीडियोज ने वेब सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 पार्ट 2 के पोस्टर जारी कर दिया हैं. वहीं इस पोस्टर में सभी सितारे पानी के अंदर नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है कि मुंबई डायरीज जल्द आ रहा है नया सीजन. दरअसल निखिल आडवाणी की वेब सीरीज के पहले सीजन में आतंकी हमलों में घायल हुए लोगों की व्यथा कथा को मजबूती के साथ पेश किया गया है. इसमें उन घटनाओं का जिक्र किया गया है, जब एक सरकारी अस्पताल में आतंकियों की गोलियों से घायल लोगों की बॉडी आनी शुरू होती है. इसमें डॉक्टर्स के साथ-साथ मुंबई शहर के अन्य लोग भारी संकट से निपटने में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हैं.
ये भी पढ़ें- इंस्पेक्टर बनने का सपना देख कैसे कुछ और बन गईं Sapna Choudhary, जानिए कैसा रहा डांसर का सफर?
कई फिल्मी सितारे नजर आएंगे
दरअसल मुंबई डायरीज का निर्माण एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी द्वारा किया गया है. वहीं दूसरे सीजन में कई सितारे नजर आने वाले हैं, जिनमें कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी शामिल होने वाले हैं. इस सीरीज में एक सरकारी अस्पताल में घटित घटनाओं का एक लेखा-जोखा है.
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में Congress पर गरजे PM Modi, कहा- प्रदेश को बना दिया है बीमारू राज्य
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.