प्रदूषण के कहर को कम करने के लिए Mumbai में होगी कृत्रिम बारिश, CM Shinde ने जारी की गाइडलाइन

0

Mumbai Air Pollution: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा, शहर में बढ़ता वायु प्रदूषण चिंता का विषय है. इसके लिए उन्होंने मुंबई नगर निगम समेत अपने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. जरूरत पड़ी तो दुबई की एक कंपनी से बात की गई है और वह शहर में कृत्रिम बारिश भी कराएगी.

सीएम शिंदे ने दिए निर्देश?

एकनाथ शिंदे ने मीडिया से कहा, पिछले कुछ दिनों में मुंबई में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, इसलिए मैंने नगर आयुक्त, एमएमआरडी और अन्य के साथ एक विशेष बैठक की है. उन्होंने कहा, इस बैठक में मैंने उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह से प्रदूषण के स्तर को कम किया जाए, इसके लिए जमीन पर लोगों को काम पर रखें, अधिक टीमें तैनात करें, सड़कों को पानी से साफ करें, मलबा हटाएं.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने क्षेत्रीय भाषा में Team India के खिलाड़ियों को दी सांत्वना, Rohit-Virat समेत Shami को लगाया गले

मुंबई में होगी कृत्रिम बारिश

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने कमिश्नर से कहा कि 1000 टैंकर किराए पर लाए जाएं, दिन में सभी सड़कें साफ की जाएं, उनसे धूल हटाई जाए. एंटी-स्मॉग गन का भी उपयोग किया जाए, जेटिंग मशीनों का भी उपयोग किया जाए. ये सभी प्रक्रियाएं की जानी चाहिए ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके.

उन्होंने आगे कहा, इन सबसे भी प्रदुषण में सुधार नहीं होता है तो सरकार आने वाले दिनों में शहर में कृत्रिम बारिश कराने की व्यवस्था करेगी. इस फैसले को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी दुबई की कंपनी से समझौते को पूरा करने के लिए बातचीत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Assam से आया क्रूरता का खौफनाक वीडियो, 4 लड़कों ने मुर्गी के प्राइवेट पार्ट में फोड़े पटाखे, दर्दनाक मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.