Mukesh Sahani Father Murder: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बोले पक्ष-विपक्ष के नेता, पप्पू यादव का केंद्र पर निशाना

0

Mukesh Sahani Father Murder: दरभंगा में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बेरहमी से हत्या कर दी गई यह घटना सोमवार रात को घटी। जैसे ही मुकेश सहनी को इस दुखद समाचार की जानकारी मिली, वे मुंबई से दरभंगा के लिए रवाना हो गए। बिहार में इस हत्या से हलचल मच गई। जीतन सहनी की हत्या के बाद, नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। जनता यूनाइटेड पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की इस दुष्कर्मिक हत्या की नैतिकता पर हमें बहुत खेद है। हमें उम्मीद है कि पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी और न्याय सुनिश्चित करेगी।

पप्पू यादव का केंद्र पर निशाना

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी जीतन सहनी की हत्या पर शोक व्यक्त किया उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी के पिता जीतन सहनी जी की दरभंगा में निर्मम हत्या BJP के रावणराज का पुख्ता प्रमाण है हत्या दर हत्या से कोहराम मचा है, नीतीश जी के शासन का इकबाल खत्म हो गया है। अब प्रशासन अपराधियों के बजाय निर्दोषों को फंसा रहा है। हम मुकेश जी के साथ हैं।

चिराग पासवान बोले- दोषियों को नहीं बख्शेंगे

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर दुख व्यक्त किया उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा कि विकासशील पार्टी के संरक्षक भाई मुकेश सहनी जी के पिताजी की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द से जल्द अपराधियों को चिह्नित कर उचित करवाई की जाएगी। मुकेश साहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं हैं।

दूसरी तरफ नीरज कुमार ने यह कहा कि हम तेजस्वी यादव से आग्रह करते हैं कि अगर वह आरोपी को किसी भी तरह से जानते हैं या उनके पास कोई जानकारी है, तो उसे पुलिस के साथ साझा करें।

ये भी पढ़ें- Gold Rate: सोने की खरी डेमोक्रेसी, वन नेशन वन रेट पॉलिसी लागू करने के लिए सरकार तैयार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.