JIO Financial: देश को सस्ता इंटरनेट और सस्ता मोबाइल देने के बाद अब अंबानी सस्ता कार और घर देने जा रहे हैं. दरअसल अंबानी की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस अब लोन सेक्टर में अपना कदम रखने जा रही है. लोगों को कार लोन से लेकर होम लोन तक जियो फाइनेंशियल देगी. जैसा आप जानते हैं कि इस सेक्टर में डिमांड काफी ज्यादा रहती है. अब जब जियो फाइनेंशियल इस क्षेत्र में आ रहा है तो ऑफर्स के साथ ग्राहकों की मौज हो सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस प्लान के साथ मुकेश अंबानी जियो फाइनेंशियल को इस सेक्टर में ग्राहको के लिए लेकर आ रहे हैं.
मुकेश अंबानी फाइनेंशियल के साथ इंश्योरेंस में उतरेगें
अपनी एजीएम में मुकेश अंबानी ने अपने प्लान को लेकर पहले ही साफ कर दिया था कि जियो जल्द ही फाइनेंशियल के साथ इंश्योरेंस के मार्केट के फिल्ड में भी उतरेगी. लेकिन इसके बाद कंपनी ने होम लोन और कार लोन का भी योजना बना लिया है. जिसका मतलब ये हुआ कि जियो फाइनेंशियल अपने को तेजी से विस्तार में लगी हुई है.
Jio Financial Services to soon launch debit cards, auto and home loanshttps://t.co/HQRDKdmBO3
— ET NOW (@ETNOWlive) October 18, 2023
ये भी पढ़ें- SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता
कंपटीशन होगा तगड़ा
जियो के आने के बाद से इस सेक्टर में कंपनियों के बीच में तगड़ा कंपटीशन देखने को मिल मिलेगा. रिलायंस के इतिहास की बात करें तो कंपनी ने ऐसा काम पहले टेलिकॉम सेक्टर में किया है. दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया था. हालांकि देखने वाली बात यह होगा कि कंपनी किस तरह से इस सेक्टर में अपना प्लान लागू करती है.क्योंकि NBFC में RBI के नियम जियो के लिए ब्रेकर का काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: टीम इंडिया से भिड़ने के लिए Bangladesh तैयार, कप्तान Shakib की नजर इस बैटर के विकेट पर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.