इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में Mukesh Ambani की एंट्री, 49000 करोड़ के बाजार पर सीधे होगा कब्जा
Mukesh Ambani New Product: भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में चर्चित और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को कौन नहीं जाता है. मुकेश अंबानी भविष्य के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के दुनिया में नई जगह बनाने के लिए एक खास प्लान लेकर आने वाले हैं. अंबानी अपने नए मास्टर प्लान के जरिए रिलायंस इंडस्ट्रीज 49000 करोड़ के बाजार पर सीधे कब्जा करने को तैयार है.।आपको बता दें कि हाल ही में रिलायंस ने ग्रेटर नोएडा में ‘बैटरी शो’ कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रानिक वाहन के लिए अपने नए प्रोडक्ट का उद्घाटन भी किया था.
उपकरणों को भी चार्ज करने की होगी सुविधा
यह प्रोडक्ट अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के 10 अरब डॉलर के सबसे बड़े ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है.इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी की ओर से लॉन्च हुआ यह प्रोडक्ट सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसकी अन्य खूबियां इसे और खास बनाती हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बैटरियों को रिलायंस के बैटरी स्वैप स्टेशनों पर रखा जा सकता है. इस बैटरी का उपयोग इन्वर्टर के माध्यम से घर पर उपयोग होने वाले उपकरणों को बिजली देने के लिए भी किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- Sikkim में बादल फटने से हर तरफ तबाही का मंजर, 8 की मौत, 22 जवान सहित 69 लोग लापता
मुकेश अंबानी का EV बैटरी बाजार का लक्ष्य
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की ओर से तैयार किए गए प्लान के मुताबिक, भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी का बाजार 2023 में 5.9 बिलियन डॉलर (49000 करोड़ रुपये से अधिक) होने का अनुमान लगाया गया है, वहीं 2028 तक इसी बाजार को 10.14 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें- चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.