Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली. धमकी देने वाला आरोपी गुजरात के गांधीनगर से पकड़ा गया है. गिरफ्त में लिए गए आरोपी का नाम राजवीर कांत है. जिसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है. यही वह शख्स है, जिसने ईमेल भेजकर पैसों की मांग की और मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी. उसने कई ईमेल भेजकर 20 करोड़ रूपये से लेकर 400 करोड़ रुपयों तक की मांग की थी.
पाक क्रिकेटर की बनाई फेक आईडी
आरोपी राजवीर कांत ने बताया, कि उसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शादाब खान के नाम से एक फेक ईमेल आईडी बनाई है. जिस आईडी से उसने अंबानी को धमकीभरा ईमेल भेजा था. राजवीर ने पूरे षड्यंत्र को इस तरीके से प्लान किया था, कि वह जांच एजेंसियों की पकड़ में ना आ सके. लेकिन एक गलती उसे ले डूबी. उसने धमकी भरे मेल के बाद मुंबई पुलिस को भी चैंलेंज किया था. कि उसे पकड़कर दिखा दे.
ये भी पढ़ें- Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!
इस तरीके से मुबंई पुलिस ने मारा छापा
मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ने राजवीर कांत पर कार्रवाई करने के लिए शिकंजा कसा. राजवीर ने इस साजिश के लिए मेलफेंस अकाउंट का प्रयोग करके रचा था. उसने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल करके मेलफेंस अकाउंट खोला था, ताकि उसके IP Address का पता ना लगाया जा सके. उसने shadabkhan@mailfence आईडी बनाई थी. इंटैलीजेंस जांच में पता चला, कि ईमेल बनाने वाली कंपनी मेलफेंस बेल्जियम की कंपनी है, जो ईमेल यूजर्स की जानकारी गुप्त रखती है. इसके चलते मुंबई पुलिस ने मेलफेंस कंपनी को मॉनीटर किया. और पता चला कि पूरे देश में इस कंपनी के 500 लोग इस तरीके के अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, और फिलहाल केवल 150 अकाउंट ही सक्रिय हैं. जिस वक्त मुकेश अंबानी को मेल भेजा गया उस वक्त मात्र एक ही अकाऊंट एक्टिव थी. इस तरीके से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब तरीके से Timed Out हुए Angelo Mathews, बने पहले खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.