Mukesh Ambani बने देश के सबसे अमीर इंडियन बिजनेसमैन, Gautam Adani को छोड़ा पीछे

0

Mukesh Ambani Richest Indian Businessman: गौतम अडानी को पिछे छोड़ते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं. ‘360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023’ आज जारी हुई. इस लिस्ट में अंबानी टॉप पर हैं. उनकी नेटवर्थ 8.08 लाख करोड़ रुपये हैं. देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की हुरुन इंडिया की ओर से यह 12वीं एनुअल रैंकिंग जारी की गई है.

पिछले साल के मुकाबले 38 अरबपति बढ़े

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के फाउंडर और लीडर दिलीप संघवी के पास 1.64 लाख करोड़ रुपए है और वे इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. टॉप-10 में LN मित्तल, राधाकिशन दमानी, कुमार मंगलम बिरला और नीरज बजाज आदि भी शामिल हैं. बता दें कि इस लिस्ट में कुल 259 अरबपति शामिल हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 38 ज्यादा है. सबसे कम उम्र के अरबपति जेप्टो के फाउंडर कैवल्य वोहरा (20) हैं. वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले 9 साल में अंबानी की संपत्ति 4 गुना बढ़ी है.

ये भी पढ़ें- Salman ने साझा किया Tiger 3 से Katrina का धांसू लुक, बंदूक पकड़े नजर आ रहीं अभिनेत्री

साल 2023 अंबानी के लिए जबरदस्त रहा

मुकेश धीरूभाई अंबानी भारतीय बिजनेसमैन हैं। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया में 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. साल 2023 अब तक उनके लिए बेहद शानदार साबित हुआ है. इस साल वह न सिर्फ भारत और एशिया के अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर लौटे हैं, बल्कि उनकी प्रॉपर्टी भी तेजी से बढ़ी है. जिमसें उनके लिस्टेड शेयरों का बड़ा रोल रहा है, जिन्होंने इस साल बाजार में जबरदस्त उछाल दिखाई है.

ये भी पढ़ें- कहां तुम चले गए…! के साथ अमर हो गए Jagjit Singh, अपने संगीत से चीरते थे लोगों का दिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.