केंद्र सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाने का किया ऐलान, जानिए किस फसल की कितनी बढ़ी कीमत
MSP Hike: केंद्र सरकार ने देश के किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. जिसमें रबी फसलों की MSP में वृध्दि की घोषणा की गई है. केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में छह रबी फसलों पर MSP बढ़ाने का फैसला लिया है. तिलहन और सरसों की फसलों में 200 रुपये प्रति क्विंटल MSP बढ़ाने की घोषणा की गई है. इसी के साथ सरकार ने मोटा अनाज की पैदावार को बढ़ाने के लिए फैसला लिया गया है. अनुराग ठाकुर ने बताया, कि मसूर पर 425 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं के लिए 150 प्रति क्विंटल और बार्ले के लिए 115 रुपये प्रति क्विंटल, चना के लिए 105 रुपये प्रति क्विंटल MSP में वृद्धि की है. ऐसे में गेहूं का MSP 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ने से 2,275 रुपये पहुंच गया.
लद्दाख के लिए विशेष ऐलान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, कि कैबिनेट की बैठक में चौथा फैसला लद्दाख रीजन को लेकर लिया गया. उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले से लद्दाख में 7.5 गीगावाट के सोलर पार्क स्थापना करने की घोषणा की थी. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने लद्दाक में इस दिशा में 13 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता विकसित करने के प्लांट की स्थापना करने का प्लान बनाया.
#WATCH | The Union Cabinet has approved hike in Minimum Support Prices (MSP) for Rabi Crops for 2024-25, says Union Minister Anurag Thakur in Delhi. pic.twitter.com/x9W8uPEcEU
— ANI (@ANI) October 18, 2023
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी
हरियाणा-पंजाब को भी फायदा
अनुराघ ठाकुर ने कहा, जब लद्दाख में सोलर पावर प्लांट बनाए जाएंगे. तो ऐसे में इसके लिए ट्रांसमिशन लाइन का भी निर्माण करना बहुत जरूरी है. लद्दाख से मेन ग्रिड तक लाने के लिए 5 गीगावाट की कैपेसिटी वाली लाइन को मंजूरी दे दी गई है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि 5 गीगावाट की क्षमता की लाइन लद्दाख से लेकर हरियाणा के कैथल तक आएगी. जो रास्ते में हिमाचल प्रदेश और पंजाब से होकर गुजरेगी. इसके बाद इसे राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ जाएगा. इस बड़े प्रोजक्ट को आगामी सात साल में पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.