अब बैंकिंग क्षेत्र में नई पारी शुरू करेंगे MS Dhoni, SBI ने दी बड़ी जिम्मेदारी

0

MS Dhoni: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI को धोनी (MS Dhoni) का साथ मिला है. अब धोनी बैंकर्स को बैंकिंग पिच पर आउट होने से बचाने में मदद करेंगे. इसे देखते हुए एसबीआई ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. एसबीआई ने धोनी को जिम्मेदारी दी है कि वह मार्केटिंग और प्रमोशनल कैंपेन में अहम भूमिका निभाएंगे.

धोनी से क्यों जुड़ा बैंक?

बैंक की ओर से कहा गया है कि हमने आमतौर पर देखा है कि धोनी मुश्किल वक्त में भी काफी शांत नजर आते हैं. साथ ही तुरंत निर्णय लेने की शक्ति भी रखते हैं. इसलिए हमें लगता है कि हमें अपने अभियान में मदद के लिए धोनी से बेहतर कोई नहीं मिल सकता.’ हमें विश्वास है कि धोनी के नेतृत्व में हम, बैंक, अपने ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने में सक्षम होंगे.

कई बैंकों से डील चल रही थी

बता दें कि इस डील को लेकर पिछले कुछ समय से बातचीत चल रही थी. लेकिन कल आख़िरकार इसे मंजूरी दे दी गई. पहले ऐसी खबरें थीं कि धोनी एसबीआई के अलावा पीएनबी या एचडीएफसी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन एसबीआई ने धोनी को अपने पाले में कर लिया. यह पहली बार है जब धोनी किसी सरकारी बैंक के ब्रांड एंबेसडर बने हैं. इससे पहले धोनी एक प्राइवेट बैंक के साथ काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- England पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, WC ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई होने के पड़े लाले

ये SBI का बाजार पूंजीकरण 

एसबीआई के शेयरों की बात करें तो पिछले हफ्ते बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहा था, लेकिन आज शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई है. शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 629.65 रुपये रहा है. बैंक के बाजार पूंजीकरण की बात करें तो यह 5,00,670.73 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें-  IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.