MS Dhoni Vs Virat Kohli मैदान के बाहर किसका चलता है सिक्का, जानें दोनों की नेटवर्थ और बिजनेस के बारे में

0

MS Dhoni Vs Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली (MS Dhoni Vs Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट की दिल और धड़कन हैं. ये दोनों जितने बड़े खिलाड़ी हैं उतने ही बड़े बिजनेसमैन भी हैं. करोड़ों के नेटवर्क में दोनों का नाम शामिल है. तो आइए आज हम इन दोनों की तुलना करते हैं और बताते हैं कि कौन सा खिलाड़ी बड़ा बिजनेसमैन है.

मैचों से होती है इतनी कमाई

कोहली अपने ‘ए+’ टीम इंडिया अनुबंध से 7 करोड़ रुपये कमाते हैं. वह हर टेस्ट से 15 लाख रुपये मैच फीस लेते हैं. वनडे में हर मैच के लिए उनकी फीस 6 लाख रुपये और टी20I मैच के लिए 3 लाख रुपये है. कोहली आरसीबी के लिए सालाना 15 करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं धोनी सीएसके से सालाना 12 करोड़ रुपए कमाते हैं. वहीं दोनों क्रिकेटर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या के मुताबिक कई ब्रांड से जुड़े हुए हैं.

ये है नेट वर्थ का हाल

रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नेट वर्थ 1,040 करोड़ रुपये है, जबकि रन मशीन विराट कोहली की नेट वर्थ 1,050 करोड़ रुपये है. यानी विराट कोहली को यहां 10 करोड़ रुपये की बढ़त हासिल है. तो विराट कोहली पहले पैमाने पर खरे उतरते हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस की तदाद 

अब बात करते हैं सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की. इंस्टाग्राम पर कोहली के 300  मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा सबसे लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटी विराट कोहली हैं, जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 45.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यानी विराट कोहली बाकी मानकों पर भी धोनी से काफी आगे हैं.

ये भी पढ़ें- आगामी चुनाव के लिए एक्टर Rajkumar Rao को मिली बड़ी जिम्मेदारी, EC ने बनाई खास प्लानिंग

ब्रांड में कौन है आगे?

ब्रांड और विज्ञापन की बात करें तो कोहली 20 बड़े ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं. जिसमें मिंत्रा, ड्यूरोफ्लेक्स, प्यूमा, ऑडी इंडिया, स्टार स्पोर्ट्स, हिमालय, वोलिनी जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं.

वहीं अगर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो ब्रांड्स की लिस्ट कोहली से भी ज्यादा है. धोनी ओरियो, ओरिएंट, सोनाटा, इंडिया सीमेंट्स, ड्रीम11, रीबॉक, अनएकेडमी, मास्टरकार्ड इंडिया, रिवाइटल जैसे 25 से ज्यादा बड़े ब्रांड्स से जुड़े हैं. यानी इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- Raj Kundra का बड़ा खुलासा, पोर्नोग्राफी केस में फंसने पर Shilpa Shetty ने दी थी विदेश भागने की सलाह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.