Tendulkar ने जताया था Dhoni के नाम पर भरोसा, टीम की कप्तानी पर BCCI सचिव का बड़ा बयान

0

MS Dhoni: एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट में कई बड़े मुकाम हासिल किए. माही ने साल 2007 में भारतीय टीम को टी-20 फॉर्मेट का चैंपियन बनाया और साल 2011 में 28 साल का सूखा खत्म करते हुए वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. हालाँकि, आप शायद ही जानते होंगे कि धोनी को भारतीय टीम का कप्तान बनाने में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बहुत बड़ा हाथ था. इसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा खुलासा किया है.

सचिन की सलाह पर धोनी बने कप्तान

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जय शाह ने मास्टर ब्लास्टर की जमकर तारीफ की. शाह ने बताया कि सचिन ने उन्हें एमएस धोनी को कप्तान बनाने की सलाह दी थी. बीसीसीआई सचिव ने कहा, “सचिन ने ही कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम सुझाया था. मैंने कई फैसले लिए तो उनमें से कई में सचिन जी की सलाह भी थी.”

ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया

कप्तानी में धोनी का जवाब नहीं

महेंद्र सिंह धोनी की की कप्तानी आंकड़ो की तरफ नजर घुमाएं तो धोनी ने कुल 60 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें टीम इंडिया ने 27 मैच जीते और 18 मैच हारे. वनडे क्रिकेट में माही ने 199 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली और इस दौरान टीम ने 110 मैचों में जीत का स्वाद चखा, जबकि 74 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान धोनी का रिकॉर्ड सबसे अच्छा था. माही की कप्तानी में भारतीय टीम ने खेले गए 72 मैचों में से 41 में जीत हासिल की, जबकि 28 मैचों में टीम को हार मिली. टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जीतने के साथ-साथ एमएस धोनी ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर भी कब्जा किया. धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान भी हैं.

ये भी पढ़ें-  शराब नीति मामले में ED के सामने पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, नोटिस पर दिया मुख्यमंत्री ने जवाब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.