क्या Ashwin, De Villiers के बाद MS Dhoni भी बनेंगे यूट्यूबर? पूर्व भारतीय कप्तान ने दिया मजेदार जवाब
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं, इसीलिए उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता है. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं, यही कारण है कि पूरी दुनिया धोनी को कप्तान के रूप में सम्मान देती है. धोनी पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, अब वह सिर्फ आईपीएल खेलते नजर आते हैं. इसी बीच धोनी ने यूट्यूबर बनने पर बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं कि क्या धोनी भी यूट्यूबर बनने जा रहे हैं.
‘YouTuber बनना मुश्किल है’
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मैं बहुत मूडी इंसान हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं यूट्यूबर बन सकता हूं. मेरे लिए YouTuber बनना बहुत कठिन है. यह मेरे लिए स्वाभाविक रूप से नहीं आता है, मैं इंस्टाग्राम जैसे यूट्यूब पर 2-4 वीडियो अपलोड कर सकता हूं और फिर एक साल के लिए गायब हो सकता हूं, ऐसी स्थिति में मेरे लिए यूट्यूबर बनना बहुत मुश्किल है. आपको बता दें कि ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो अपने यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिनमें स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- फिल्म Animal को मिल रहे प्यार को देखकर भावुक हुए Bobby Deol, कैमरे पर फूट-फूटकर रोए एक्टर
मैदान पर दिखेगा माही का जादू
धोनी से यह भी सवाल पूछा गया कि क्या वह भी बाकी खिलाड़ियों की तरह यूट्यूबर बनना चाहते हैं, तो धोनी ने साफ इनकार कर दिया. धोनी ने कहा कि ये उनके वश की बात नहीं है. आपको बता दें कि धोनी आईपीएल 2024 में भी अपने बल्ले से जादू बिखेरते नजर आएंगे. कयास लगाए जा रहे थे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे, लेकिन धोनी ने कहा कि वह अभी आईपीएल खेलना जारी रखेंगे. ऐसे में धोनी आगामी आईपीएल सीजन में खेलते नजर आएंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.