Aziz Qureshi के बयान पर MP की सियासत गरमाई, कहा- “कांग्रेस के लोग आज जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया की बात करते है, यह शर्म की बात है”

0

Madhya Pradesh Politics: इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले प्रदेश में सियासी हलचले काफी तेज़ हो गई है. वहीं पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के द्वारा दिए गए एक बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. अजीज कुरैशी के बयान के बाद कांग्रेस पर भाजपा लगातार निशाना साध रही है. वहीं कांग्रेस ने कहा कि उनके बयान से हमारा कोई मतलब नहीं है, जो बयान उन्होंने दिया है उनका निजी विचार है.

कांग्रेस को लेकर दिया था बयान

दरअसल पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी विदिशा जिले के लटेरी में आयोजित अल्पसंख्यक सद्भावना सम्मेलन में पहुंचे थे. जहां उन्होंने ने विवादित बयान देते हुए कहा कि 22 करोड़ मुस्लिमों में से 1 या 2 करोड़ मर भी जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि अब राजनीतिक दल बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस के लोग धार्मिक यात्रा निकाल रहे हैं, नर्मदा मैया की जय बोल रहे हैं, कांग्रेस कार्यालय में पूजा हो रही है, यह सब शर्मनाक है. उनके इस बयान के बाद मामला गरमा गया है.

गौर करने वाली बात यह है कि पूर्व राज्यपाल अभी भी अपने बयान पर काबिज़ है. उनका कहना है कि घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम करे तो दिक्कत नहीं है. परंतु बहुसंख्यक या फिर अल्पसंख्यक किसी समाज का कार्यक्रम कांग्रेस दफ्तर में नही होना चाहिए. अब कांग्रेस पहले की तरह मुसलमान को लेकर आवाज नहीं उठाती है, ‘INDIA’ गठबंधन में कोई भी मुस्लिम पार्टी नहीं है.

कांग्रेस ने किया किनारा

दरअसल पूर्व राज्यपाल के बयान के बाद कांग्रेस प्रदेश के राजनीति में बैकफुट पर चली गई है. जिसके बाद कांग्रेस ने कहा कि यह बयान अजीज कुरैशी का निजी विचार है, इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि जो उन्होंने बोला है, उनका व्यक्तिगत विचार है. आगे उन्होंने कहा कि हम जो सेवा करते आ रहे है वो करते रहेंगे। संगठन उनसे पूछेगी आखिर उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया है. इस मामले की जानकारी संगठन के शीर्ष नेताओं को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge का MP में चुनावी शंखनाद कहा- ‘भाजपा जनादेश का करती है अपमान’

भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

गौरतलब है की पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान पर भाजपा के तेवर बदले हुए नजर आ रहे है. मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि अजीज कुरैशी के बयान पर कांग्रेस को अपना रुख साफ़ करना चाहिए कि आखिरकार कांग्रेस पार्टी किस दिशा में है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश में दोहरे चरित्र की सियासत करने का प्रयास कर रही है.

वहीं मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कथनी और करनी में फर्क है. कांग्रेस चुनाव समय में हिंदू बनने की झूठी कोशिश कर रही है. कर्नाटक में हिंदू विरोधी बातें और मध्य प्रदेश में चुनावी हिंदू बनने की कोशिश हो रही है. चुनाव आते हैं तो कांग्रेस नेताओं को धार्मिक स्थल दिखाई देने लगते है. कमलनाथ कहते मैं हनुमान भक्त और उल्टा हनुमान चित्र वाला केक काटते हैं. इसलिए अजीज कुरैशी ने जो कहा उसका खुलासा कांग्रेस नेताओं को करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Seema Haidar ने PM Modi समेत इन कैबिनेट मंत्रियों को भेजी राखी, संघ प्रमुख भागवत का नाम भी शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.