MP Raghav Chadha ने सरकारी बंगले से बेदखली को हाईकोर्ट में दी चुनौती, BJP पर साधा निशाना

0

Raghav Chadha Bungalow Allocation: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने सरकारी आवास को खाली कराने पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जब चाहे किसी सांसद को निलंबित कर देती है, जब मन करे किसी सांसद का घर छीन लेती है और जब चाहा विपक्ष के नेता को पकड़ कर जेल में डाल दिया. इस तरह से देश में लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा हो गया है. देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी.

राघव चड्ढा ने कहा कि देश को बचाने के लिए चाहे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े या फिर सुप्रीम कोर्ट का. हम देश को बचाने के लिए अंतिम संस तक लड़ेंगे. इसके लिए मैं एक नहीं, 10 नहीं,ऐसे 100 घर को कुर्बान करता हूं. लेकिन इस लड़ाई को अंत लड़ूंगा और हार नहीं मानूंगा.

दिल्ली हाई कोर्ट में दी चुनौती

राघव चड्ढा ने सरकारी बंगला खाली कराने से रोकने वाला अंतरिम आदेश रद्द करने के निचली अदालत के फैसले को मंगलवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी. इस याचिका कि सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ के समक्ष पेश किया गया. वे बुधवार (11 अक्टूबर) को इसे सूचीबद्ध करने को मान गए.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!

निचली अदालत ने लगाई थी रोक

चड्ढा के वकील का कहना है कि संसद सदस्य को एक नोटिस दिया गया. जिसमें लिखा था कि बंगला खाली कराने की कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि इससे पहले इस मामले में निचली अदालत ने रोक लगा दी थी. लेकिन इसे अब हटा लिया गया है.

ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.