Priyanka Chaturvedi News: राज्यसभा में शिवसेना उद्धव गुट से सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर सदन की गैलरी में आगंतुकों की ओर से गई राजनीतिक नारेबाजी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने पत्र में 21 सितंबर की घटना का जिक्र किया है.
दरअसल प्रियंका चतुर्वेदी ने 22 सितंबर को सभापति को एक पत्र लिखा. जिसमें प्रियंका ने लिखा कि मैं 21 सितंबर, 2023 को विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में सामने आई चौंकाने वाली घटना के संबंध में गंभीर चिंता और गहरी निराशा के साथ आपको लिख रही हूं. दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के एक समूह को नारेबाजी करते हुए सदन के परिसर में हंगामा करते हुए सुना गया था.
आगंतुकों ने किया संसद के नियमों का उलंघन
आगे उन्होंने लिखा कि इस घटना से न केवल हंगामा हुआ बल्कि सम्मानित सदन के भीतर नियमों और विनियमों के कार्यान्वयन पर गंभीर सवाल भी खड़े हो गए हैं. मुझे इस बात पर निराशा व्यक्त करनी चाहिए कि राज्यसभा के कड़े सुरक्षा उपायों और मार्शलों की कड़ी मेहनत के बावजूद, राजनीतिक नारेबाजी दर्शकदीर्घा से की गई है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने नियम का हवाला देते हुए लिखा कि राज्यसभा में आगंतुकों के लिए नियम बनाए गए हैं. ये घटना नियम 264 के स्पष्ट उल्लंघन में हुई, जो संसदीय सत्रों के दौरान आगंतुक गैलरी में व्यक्तियों से अपेक्षित आचरण को स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है.
ये भी पढ़ें- Sachin ने PM Modi को गिफ्ट की ‘Team India’ की जर्सी, NaMo वाली टी-शर्ट ने खींचा सबका ध्यान
संसद की पवित्रता की रक्षा करनी होगी- प्रियंका चतुर्वेदी
दरअसल नियमों का हवाला देते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि नियमों के तहत, एक सदस्य किसी ऐसे व्यक्ति के लिए विजिटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है जो उसे व्यक्तिगत रूप से जानता हो. सदस्यों को ये ध्यान रखने की सलाह दी जाती है कि उनके अनुरोध पर जारी किए गए कार्ड पर आए विजिटर अगर कुछ करते हैं तो इसके लिए सदस्य जिम्मेदार हैं.
इस मामले में सभापति से कार्रवाई की मांग करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि इस व्यवधान के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. जो भी सांसद इस घटना को बढ़ावा देने में शामिल पाया जाए उसपर भी कार्रवाई हो. मैं आपसे आग्रह करती हूं कि इस मामले में जल्द कड़ी कार्रवाई करें. हमें संसद की पवित्रता की रक्षा के लिए सब कुछ करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Khalistan समर्थक Pannun के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई, NIA ने चंडीगढ़ और अमृतसर में जब्त की संपत्ति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.