“मेरी रातें बर्बाद हो गईं…”, MP के शिक्षक का अतरंगी पत्र, चुनाव ड्यूटी से पहले की शादी की डिमांड

0

MP News: हिंदुस्तान में अक्सर अजीबोगरीब घटनाएं व बातें होती रहती है. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश चुनाव से पहले सतना जिले में देखने को मिला है. मध्य प्रदेश चुनाव में एक सरकारी स्कूल शिक्षक ने चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग में भाग न लेने लिए सरकार को एक पत्र लिखा. जिसमें उसने कहा कि ‘मेरी रातें बर्बाद हो गई हैं, पहले मेरे लिए दुल्हन लाओ.’ सरकार ने फिलहाल शिक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं शिक्षक का नाम अखिलेश कुमार मिश्रा बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 35 वर्ष है.

चुनावी ड्यूटी नहीं करने का दिया अनोखा वजह

बता दें कि मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन में रहते हैं निलंबित शिक्षक अखिलेश मिश्रा. वहीं वह महुदर हायर सेकेंडरी स्कूल में संस्कृत के शिक्षक हैं. दरअसल राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर 16-17 अक्टूबर को एक चुनाव ट्रेनिंग का सेशन था. जिसमें उन्होंने भाग नहीं लिया था/. जिसके बाद उन्हें 27 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसमें शिक्षक से पूछा गया था कि उनके इस लापरवाही के लिए उन्हें निलंबित क्यों नहीं किया जाना चाहिए? जिसके बाद शिक्षक ने 31 अक्टूबर को जवाब में पत्र लिखा. अपने जवाब में अधेड़ उम्र में उसके कुंवारेपन की बात लिख दी. वहीं शिक्षक ने टाइटल दिया पॉइंट टू पॉइंट रिप्लाई.

ये भी पढ़ें- Manipur में फिर भड़की हिंसा, अलग राज्य की मांग, 10 कुकी विधायकों ने की बगावत

शादी नहीं होने के दर्द को जवाब में लिखा

शिक्षक अखिलेश मिश्रा ने अपने बचाव में भेजे गए पत्र में लिखा कि ‘मेरी पूरी जिंदगी पत्नी के बिना कट रही है. मेरी रातें बर्बाद हो गई हैं. पहले मेरी शादी तो करा दो.’ शिक्षक ने आगे लिखा कि वह दहेज में 3.5 लाख रुपये और ‘सिंगरौली टॉवर या रीवा के समदरिया’ में फ्लैट के लिए लोन की मंजूरी की मांग करता है. पत्र के अंत में उसने लिखा कि ‘क्या करें? मेरे पास शब्द नहीं हैं, आप ज्ञान के सागर हैं.’ बता दें की शिक्षक के संतुष्ट नहीं होते हुए सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने उन्हें 2 नवंबर को निलंबित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Indian Navy का Chetak Helicopter कोच्चि रनवे पर क्रैश, चालक दल के 1 सदस्य की मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.