MP News: शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार, दिल्ली जाने का दावा कर रहे हैं। दतिया जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने दिल्ली जाने का उल्लेख करते हुए एक बयान दिया, “मामा अब दिल्ली जा रहे हैं। हम खाली हाथ नहीं जाएंगे। हम प्रदेश के लिए सौगात लेकर आएंगे।” शिवराज सिंह चौहान ने दतिया के भौआपुरा में जनसभा को संबोधित किया।
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि राज्य की बहनों से कहना चाहता हूं कि आपको भाई ने लाडली बहना बनाया है, लेकिन आगे आपको लखपति बहना बनाएंगे। मैंने कहा है तो बनाऊंगा। मोहन यादव जी यहां की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे। अब ये मामा दिल्ली जा रहे हैं हम भी खाली हाथ नहीं जाएंगे। प्रदेश के लिए सौगात लेकर आएंगे।
कांग्रेस की बुद्धि पर मंथरा बैठी है- शिवराज सिंह चौहान
शिवराज ने इस दौरान विपक्षी कांग्रेस पर भी हमला किया और कहा कि लोकसभा का चुनाव हो रहा है, कांग्रेस में अब ऐसा कुछ नहीं बचा कि कांग्रेस को वोट दिया जाए ना दिल्ली में सरकार और ना भोपाल में सरकार। कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा नहीं है कांग्रेस ने उल्टे-सीधे फैसले किए हैं। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर चारों तरफ खुशी का माहौल था लेकिन एक पार्टी कांग्रेस थी जिसने कहा था कि मुहुर्त नहीं है ऐसा लगा जैसे इसकी बुद्धि पर मंथरा बैठी हो, लिखकर कहा कि हम नहीं जाएंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
बीजेपी देश की सेवा करने वाली पार्टी है हमने जो कहा वह किया भी है, अयोध्या में राम मंदिर बनाना हो, धारा 370 हटाना हो या फिर समृद्ध भारत बनाना हो बीजेपी ने किया। मोदी जी आज हैं और कल भी रहेंगे और भारत को विश्व गुरु बनाएंगे। शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन वाले बता दें कि आपका पीएम कौन बनेगा धन्ना बनेगा, पन्ना बनेगा, कल्ला बनेगा या लल्ला बनेगा या जुम्मन बनेगा, कुछ तो बता दो। उन्होंने (इंडिया गठबंधन) कहा कि बाद में फैसला कर लेंगे और आपस में लड़ लेंगे बारी-बारी बन जाएंगे बताइए ऐसे हाथों में देश जाने देना चाहिए क्या?
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: “मोदी जी को देश की महिलाओं से सिर झुकाकर माफी मांगनी चाहिए”- राहुल गांधी बोला PM पर हमला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।