MP News: मध्य प्रदेश के स्कूल और कॉलेज में पढ़ाए जाएंगे राम और कृष्ण के पाठ, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

0

MP News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ा एलान किया है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि राज्य की उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा में राम और कृष्ण के पाठ पढ़ाए जाएंगे। राज्य की राजधानी भोपाल में सीएम यादव ने योग दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि रामपथ गमन और श्री कृष्ण पथ गमन दो परियोजनाओं को राज्य सरकार ने अपने हाथ मे लिया है। भगवान राम और कृष्ण राज्य में जिन-जिन स्थानों पर गए हैं, उन स्थानों को राज्य सरकार ने तीर्थ स्थल के तौर पर विकसित करने का फैसला लिया है।

सरकार ने लंबे समय से काम किया इस पर काम 

सीएम डॉ मोहन यादव ने आगामी योजना के संदर्भ में कहा कि उन्होंने भगवान राम और कृष्ण की प्राप्तियों को उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने की योजना बनाई है। भाजपा के घोषणा पत्र में भी इस बारे में व्यक्त की गई बातों पर सरकार ने गठन के बाद से निर्णय लेने की शुरुआत की है। ज्ञात है कि राज्य में राम पथ योजना पर सरकार ने लंबे समय से काम किया है।

यह वे स्थल हैं जहां से भगवान राम ने वनवास का समय बिताया था इन स्थलों को विशेष रूप से विकसित कर तीर्थ स्थल बनाने की सरकार की योजना है। सरकार ने इसके लिए कुछ जिलों का चयन भी किया है। पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश में लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ योगाभ्यास किया सीएम मोहन यादव ने राजधानी में आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में भाग लिया।

ये भी पढ़े- Delhi Weather Update: भीषण गर्मी से दिल्ली वासियों को मिली राहत, अब आगे कैसा रहेगा मौसम?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.