MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में गूंजेगा सीधी ‘पेशाब कांड’ का मुद्दा, कांग्रेस ने कसी कमर
MP News: मध्य प्रदेश में जल्द ही मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक, विधानसभा सत्र 11 जुलाई को शुरू होगा और 15 जुलाई को समाप्त होगा. बता दें पहले यह सत्र 10 जुलाई से शुरू होना था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. खबर है कि इस बार मानसून सत्र काफी हंगामेदार और जोरदार होने की आशंका है. इसे लेकर कांग्रेस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. गौरतलब है कि ‘पेशाब कांड’ का मुद्दा भी सदन में उठाया जा सकता है वहीं, इस मौके पर बीजेपी भी डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है.
सत्र में गूंजेगा सीधे ‘पेशाब कांड’ का मुद्दा
मध्य प्रदेश में मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है. इसे लेकर कांग्रेस भी हमलावर है. उम्मीद है कि कांग्रेस सीधे तौर पर ‘पेशाब कांड’ का मुद्दा सदन में उठा सकती है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. वहीं, बीजेपी भी डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है. बीते दिन राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘पेशाब कांड’ के पीड़ित को सीधे घर बुलाकर उसका हालचाल पूछा था. वहीँ सीएम ने पीड़ित दशमत रावत के पैर भी धोए और उसके साथ नाश्ता भी किया.
‘पेशाब कांड’ के बाद राजनीति में मचा हंगामा
बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है. वीडियो में एक शख्स जो कि बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है आदिवासी पर पेशाब करता नजर आ रहा है. जब ये मामला सीएम शिवराज के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए और आरोपियों पर एनएसए लगाने को कहा. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस सरकार पर लगातार तंज कस रही है.