“Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- CM नहीं बनना

0

MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसे लेकर सत्ता पक्ष और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अलग अंदाज में कांग्रेस पर निशाना साधा है. जहां उन्होंने अपनी तुलना भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग से की है. दरअसल, सिंधिया से राहुल गांधी पर सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने ये जवाब दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

कोहली-सहवाग की तरह खेलता हूं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर सिंधिया ने खुद को विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग जैसा खिलाड़ी बताकर कांग्रेस पर तंज कसा. दरअसल, सिंधिया से पूछा गया था कि राहुल गांधी ने कहा था कि आपको आपकी महत्वाकांक्षाओं के मुताबिक बीजेपी में सम्मान नहीं मिलेगा. जिस पर सिंधिया ने कहा, मैं विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग की तरह खेलता हूं. इसलिए राज्य में 20-20 (कांग्रेस का सत्ता से बाहर होना) हो गया. उन्होंने आगे कहा, मैं अपने अतीत पर ध्यान नहीं देना चाहता. मैं अपने वर्तमान और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता हूं.

ये भी पढ़ें-  “सेना के जवान गवां रहे जान, PM की सजी है महफिल”, कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

लोक सेवक बनना है कुर्सी नहीं चाहिए

सिंधिया ने आगे कहा, ”मैं आज जहां हूं, जीवन के आखिरी क्षण तक वहीं रहूंगा. मेरा कुर्सी पर आने का इरादा नहीं है. मैं पहले भी सीएम पद का उम्मीदवार नहीं था और आज भी सीएम पद का उम्मीदवार नहीं हूं. मैं विकास की मंशा से काम करता हूं.” उन्होंने यह भी कहा कि मैं सिर्फ जनता का सेवक बनना चाहता हूं, आज बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार ला रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.