MP News: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर बोले सीएम मोहन यादव, कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ

0

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को अपनी शपथ लेंगे और इससे पहले कभी किसी गैर कांग्रेसी सरकार ने इतनी बार सत्ता में कब्जा किया है उन्होंने कहा कि देश को तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने और विकास के विभिन्न कार्यक्रमों पर काम करने के लिए पूरी दुनिया उनका इंतजार कर रही है और सभी उनकी प्रतीक्षा में हैं।

पीएम मोदी को मेरी ओर से शुभकामनाएं- सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने इस बात की पुष्टि की है कि वह भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शरीक होंगे मोहन यादव ने कहा कि कल मैं अपने मित्रों के साथ यहां इस कार्यक्रम का साक्षी बनूंगा और इसमें उत्साह और उमंग से शामिल भी होउंगा एनडीए के घटक दलों ने उन्हें पीएम मोदी को नामित किया है उत्साह और उमंग से कल की तैयारी की जा रही है भारत के इतिहास का नया दिन होगा एनडीए के घटक दल नेता होने के नाते मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी भारत को और आगे ले जाने के लिए तीसरी बार शपथ लेंगे मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं।

मध्य प्रदेश की जीत बीजेपी के लिए बड़ी राहत है- सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश में भाजपा ने एक शानदार प्रदर्शन दिखाया है 2019 में उसने राज्य की 28 लोकसभा सीटों को जीता था, लेकिन इस बार वह छिंदवाड़ा की सीट भी जीत ली और सभी 29 सीटों को अपने नाम कर लिया। यहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीते हैं, जबकि भाजपा के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 साल बाद गुना में जीत का स्वाद चखा है जबकि कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह लगातार दूसरी बार चुनाव हार गए हैं। मध्य प्रदेश की जीत बीजेपी के लिए बड़ी राहत लेकर आई है क्योंकि राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों में बीजेपी की सीटें काफी कम हो गई हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Election Result 2024: नरेंद्र मोदी का गठबंधन नेता चुने जाने पर दिल्ली में बीजेपी ने इस तरह मनाया जश्न!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.