MP Lok Sabha Election Phase 3 2024 Voting: मध्य प्रदेश के तीसरे चरण के मतदान जारी हैं प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर 3 बजे तक 54.09% मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान राजगढ़ में हुआ है। इस सीट पर कांग्रेस दिग्गज दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं। वहीं सबसे कम मतदान मुरैना में हुआ है। यहां केवल 48.43% मतदान हुआ है।
क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया?
चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर तीन बजे तक बैतूल में 59.63 प्रतिशत, भिंड में 44. 18 प्रतिशत, भोपाल में 50.16 फीसदी, गुना में 60.16, ग्वालियर में 49.60 फीसदी, मुरैना में 48.23 प्रतिशत, राजगढ़ में 63.69 फीसदी, सागर में 53.08 प्रतिशत, विदिशा में 59.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ने को लेकर गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने भी ये उम्मीद की थी कि मतदान बढ़ना चाहिए और हम सब भी उसी में लगे हुए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि ‘हमारे मन में पूरा भरोसा है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व है जो भारत को विश्व स्तर पर आगे ले जा रहा है। क्षेत्र, राज्य और देश के लोगों में एक नई ऊर्जा है पीएम मोदी हैं तो सब कुछ मुमकिन है, जिसका नमूना आज के चुनाव में दिख रहा है।
#WATCH | Guna, Madhya Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Guna, Jyotiraditya Scindia says, "I have full faith in PM Narendra Modi's leadership which has taken the country to the global platform and the people of the country believe in PM Modi… Even the Election… pic.twitter.com/U3GuKiaNzP
— ANI (@ANI) May 7, 2024
इन सीटों पर वोटिंग जारी
बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव में राजगढ़, गुना और विदिशा सीट पर भी वोटिंग की जा रही है इसमें राजगढ़ सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रत्याशी हैं, जबकि गुना में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मैदान में हैं. वहीं विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।