MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने “मिशन 29” का लक्ष्य तय किया है। मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के स्टार प्रचारक जनसभाएं और रैलियाँ कर प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा सियासी मायनों में काफी अहम माना जा रहा है। चुनाव के ऐलान के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में कई चुनावी सभाएं की हैं।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं के आधार पर चलने वाले एक राजनीतिक दल का दावा करती है इसी सिद्धांत के तहत, बीजेपी सदैव चुनावी मोड में रहती है। बीजेपी नेताओं का मानना है कि वे किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते। यही कारण है कि छोटी-बड़ी सभी सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता निरंतर दौरे कर रहे हैं। आज इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालवा निमाड़ क्षेत्र में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे। राजनीतिक रूप से, इस यात्रा को काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।
खरगोन में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे इसके बाद वे खरगोन रवाना हो गए, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया इसके बाद वे धार के लिए रवाना हो गए। ये दोनों ही सीटें भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं, क्योंकि खरगोन और धार पूरी तरह से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में बेरोजगारी और पलायन प्रमुख मुद्दे हैं। बीजेपी प्रधानमंत्री के दौरे के माध्यम से आदिवासी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है।
कब-कब हुए पीएम के दौरे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार धार लोकसभा सीट पर आए, जहाँ उन्होंने धार के कुक्षी में एक रैली की। उस समय, उन्होंने सावित्री ठाकुर के लिए प्रचार किया, जबकि नरेंद्र मोदी को पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित किया गया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद, नरेंद्र मोदी 2019 में भी आए और भाजपा उम्मीदवार छतर सिंह के लिए प्रचार किया। पीएम मोदी की रैली को आदिवासी मतदाताओं को लुभाने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।