MP Lok Sabha Election 2024: इंदौर में कांग्रेस ने अधिक से अधिक NOTA का बटन दबाने के लिए मतदाताओं प्रेरित किया है, NOTA को लेकर कांग्रेस लगातार अभियान भी चला रही है, इसकी शुरुआत दो दिन पहले इंदौर के गीता भवन चौराहे से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने की है। इंदौर में जिस तरह के समीकरण बन रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि इस बार इंदौर NOTA का रिकॉर्ड कायम करेगा अगर एक लाख वोट भी नोटा को जाते हैं तो यह एक इतिहास बन जाएगा। इंदौर में कांग्रेस मतदाताओं से बातचीत करके उन्हें NOTA का बटन दबाने के लिए प्रेरित कर रही है।
मतदाताओं को किया जा रहा है प्रेरित
एक तरफ जहाँ मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अब इंदौर में हुए अक्षय कांति बम प्रकरण को लेकर भाजपा पर हमला करने के साथ-साथ NOTA यानी उपरोक्त में से कोई नहीं के विकल्प का सहारा ले रही है। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने इस विकल्प को अपनाकर न सिर्फ़ भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई है, बल्कि मतदाताओं को 13 मई को होने वाले मतदान के दिन अधिक से अधिक NOTA का बटन दबाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कल रात इंदौर में राखी गई थी बैठक
एक तरफ जहाँ मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अब इंदौर में हुए अक्षय कांति बम प्रकरण को लेकर भाजपा पर हमला करने के साथ-साथ NOTA यानी उपरोक्त में से कोई नहीं के विकल्प का सहारा ले रही है। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने इस विकल्प को अपनाकर न सिर्फ़ भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई है, बल्कि मतदाताओं को 13 मई को होने वाले मतदान के दिन अधिक से अधिक NOTA का बटन दबाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।