MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है। मतदान में अब सिर्फ 5 दिन का समय बचा है। चुनाव से पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी के सभी दिग्गज नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 मई को एक दिन में 6 लोकसभा सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज सिंह इन जनसभा में वोटरों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।
अपने दौरे की शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जिले उज्जैन से करेंगे। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा और रोड शो का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक, वह एक दिन में 6 लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान वह खुद भी केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरेंगे। सीएम शिवराज उज्जैन, देवास, भोपाल, मंदसौर, राजगढ़ लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे।
सीएम मोहन यादव का कार्यक्रम शेड्यूल
उज्जैन लोकसभा सीट
मुख्यमंत्री मोहन यादव 2 मई को सुबह 8.30 बजे भोपाल से उज्जैन पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 9.40 बजे उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के फ्रीगंज स्थित वार्ड नं. 38 के बूथ क्रमांक 60 पर आयुष्मान लाभ विस्तार अभियान के तहत फार्म भरवाकर जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे, जिसके पश्चात हीरामिल रोड स्थित मनोरमा गार्डन में उज्जैन उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करेंगे।
मंदसौर लोकसभा सीट
आज ही मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11.55 बजे मंदसौर लोकसभा क्षेत्र की जावरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
देवास लोकसभा सीट
दोपहर 1.10 बजे देवास लोकसभा क्षेत्र के आगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव जनसभा को संबोधित करेंगे।
राजगढ़ लोकसभा सीट
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 2.30 बजे राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की नरसिंहगढ़ विधानसभा के बोड़ा में जनसभा, दोपहर 3.55 बजे चाचौड़ा विधानसभा के मकसूदनगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सागर लोकसभा सीट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 4.55 बजे सिरोज में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ जनसभा में शामिल होंगे।
भोपाल लोकसभा सीट
शाम 6.40 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ भोपाल पहुंचकर उनके प्रस्थान के पश्चात अपने निवास स्थान के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव रात 8 बजे नरेला विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।