MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में बढ़ते तापमान के साथ-साथ चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है। राज्य में तीसरे चरण के मतदान से पहले नेताओं का गुस्सा विरोधी दलों के साथ-साथ पुलिस पर भी फूट रहा है। राजगढ़ में एक चुनावी सभा के दौरान जहां मुख्यमंत्री डॉ. शिवराज सिंह चौहान पुलिस पर बरस गए। वहीं, रायसेन में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सभा के दौरान भाजपा नेताओं का गुस्सा पुलिस पर फूटा। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तो पुलिस को बेअक्ल तक कह दिया। दरअसल शिवराज सिंह चौहान गुरुवार (2 मई) को राजगढ़ में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
यहां पुलिस ने सभा सुनने आई जनता और कार्यकर्ताओं को मंच से दूर रखा तो मुख्यमंत्री भड़क गए। उन्होंने कहा कि ‘कौन पुलिस अधिकारी यहां की व्यवस्था देख रहा है? तुम्हारे बस की बात नहीं है, आने दो सबको। जो व्यवस्था हमें जनता से दूर करे वह कैसी व्यवस्था है? उन्होंने पुलिसवालों से यह भी कहा कि अक्ल नहीं है। चुनावी सभा के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अबकी बार हम सबको कृष्ण कन्हैया की मटकी मथुरा में फोड़ना है। बीजेपी नेताओं के पुलिस से भिड़ने का दूसरा मामला रायसेन जिले का है। मंडीदीप में गुरुवार (1 मई) को बीजेपी की चुनावी सभा के दौरान रात 10 बजे पुलिस ने माइक बंद करवा दिए, जिससे भोपाल से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटवा भड़क उठे।
#विदिशा सीट से #बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj रात 10 बजे माइक बंद करवाने से पुलिस पर झल्लाये.भोजपुर से बीजेपी विधायक @SurendraPatwa01 ने तो थाना प्रभारी को धमकी भरे लहजे में कहा,"ऐसी जगह फिकवांउँगा….."#LokasabhaElection2024 #Election2024@abplive pic.twitter.com/jZxUsGHAO7
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 3, 2024
माइक कैसे बंद किया तुमने- शिवराज सिंह चौहान
विदिशा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी माइक बंद होने पर थाना प्रभारी पर झल्ला गए और कहा कि “ये कैसे बंद किया तुमने? चालू करो इसे। इसी बीच भोजपुर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर की इस हरकत के बाद उन्हें धमकाया, अपनी घड़ी की ओर इशारा करते हुए पटवा ने थाना प्रभारी से कहा कि अभी मेरी घड़ी में 10 मिनट है परेशान करके रखा है। इसके बाद माइक चालू कर दिया गया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ देर तक अपना भाषण दिया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा थाना प्रभारी को धमकाने के अंदाज में मंच से उतरने की कोशिश करते भी दिखे।
ये भी पढ़ें- Himachal Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस इस बार लोकसभा चारों सीटें जीतेगी, प्रतीभा सिंह ने किया बड़ा दावा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।