MP Lok Saba Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज इंदौर में एक चुनावी रोड शो किया रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। आज शाम चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा। इंदौर में हाल ही में हुए कुछ घटनाक्रमों के बाद अक्षय कांति बम ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होकर नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद अब शंकर लालवानी के सामने कोई बड़ा और मजबूत उम्मीदवार नहीं बचा है। अब ऐसा माना जा रहा है कि शंकर लालवानी ही एक मात्र उम्मीदवार हैं जो लगभग जीत चुके हैं और औपचारिकता होनी बाकी है। क्योंकि लालवानी के मुकाबले बाकी के 13 उम्मीदवार हैं, उनमें से एक भी ऐसा नहीं है जो दमखम से अपनी बात रख सके या जो जनता में लोकप्रिय हो।
LIVE: लोकसभा इंदौर के बेटमा, देपालपुर में आयोजित आमसभा में सहभागिता#ModiKiGuarantee#AbkiBaar400Paar#PhirEkBaarModiSarkar https://t.co/zacauqkNfO
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 11, 2024
कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
सीएम मोहन यादव ने आज शाम को इंदौर पहुंचे, जहां मंदसौर लोकसभा अंतर्गत रतलाम जिले की जावरा विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए। रोड शो के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कठोर आक्षेप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं और कांग्रेसी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि कहे तो क्या कहें। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने लोकसभा इंदौर के बेटमा, देपालपुर में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया, इस दौरान भी उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि 40 साल से अगर हाथ का पंजा हिला नहीं तो हम क्या करें।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: नया प्रयोग कर रही सपा, MY के जाल से निकली बाहर, इनपर दिखाया भरोसा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।