जुबानी जंग पर उतरी MP की लड़ाई, Scindia ने खुद को बताया ‘काला कौआ’ तो Kamal Nath ने दिया करारा जवाब
Kamal Nath on Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश विधानसभा की लड़ाई अब जुबानी जंग से लड़ी जा रही है. प्रदेश में सत्ता में बैठे भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के नेताओं के बीच एक दुसरे पर जुबानी वॉर खूब किया जा रहा है. कभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ-दिग्विजय को श्याम-छेनू कह देते हैं. तो कभी कांग्रेस इस जोड़ी को जय-वीरू की जोड़ी बताती है. वहीं कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आप काला कौआ बताते हुए कहा कि ‘झूठ बोले कौआ’ काटे. वहीं उनके इस बयान पर कमलनाथ ने पलटवार किया है.
#WATCH | Bhopal, MP: On Union Minister Jyotiraditya Scindia's statement, former Madhya Pradesh CM and State Congress Chief Kamal Nath says, "…Whatever Jyotiraditya Scindia ji says, everyone knows what deal was done…The public is a witness…" pic.twitter.com/mmsZDsE5IZ
— ANI (@ANI) November 4, 2023
सिंधिया के बयान पर कमलनाथ का कटाक्ष
कमलनाथ ने सिंधिया के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जो कुछ भी कहें, आम जनता गवाह है कि क्या कोई सौदा हुआ? किस प्रकार के फायदे उन्होंने उस वक्त हमारी सरकार से लिए सब जनता जानती है. मुझे इन चीजों का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता गवाह है. सिंधिया ने किस प्रकार का कांग्रेस सरकार से फायदा लिया ये किसी से छुपा नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने फिर जताई कांग्रेस से नाराजगी, INDIA गठबंधन छोड़ दे रहे PDA को बढ़ावा!
सिंधिया ने क्या दिया था बयान
बता दें कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 3 नवंबर को कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार ने किसान माफी योजना और ऋण माफी योजना के 26 लाख फर्जी सर्टिफिकेट बंटवाए, मेरे हाथ से भी बंटवाए. उन्होंने आगे कहा कि पुरानी कहावत है झूठ बोले कौआ काटे, मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं. वहीं कमलनाथ के पलटवार के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें- Football के बाद Cricket में कदम रखेगा Saudi Arabia, IPL को लेकर क्राउन प्रिंस ने दिया भारत को प्रस्ताव
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.