छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान Prahlad Patel की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

0

MP Electons 2023: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) का काफिला एक दुर्घटना का शिकार हो गया. छिंदवाडा में चुनाव प्रचार के वक्त जब उनके काफिले की एक कार एक बाइक से टकरा गई. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. खबरों के मुताबिक, बाइक चला रहे एक 35 वर्षीय शिक्षक की जान चली गई. जबकि तीन अन्य छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा उस समय हुआ जब प्रह्लाद पटेल का काफिला छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जा रहा था. बताया जा रहा है, कि यह हादसा गलत दिशा में जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में हुआ.

चुनाव प्रचार के दौरान हुआ हादसा

इस बीच, आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रह्लाद पटेल पदयात्रा कर रहे थे. छिंदवाडा में प्रह्लाद पटेल ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन के लिए पदयात्रा का नेतृत्व किया. बीजेपी के लिए छिंदवाडा सीट से विवेक बंटी साहू चुनाव लड़ रहे है. जबकि उनके सामने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ चुनाव लड़ रहे है. ऐसे में मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड की सीट छिंदवाड़ा एक हॉट सीट बन चुकी है.

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब तरीके से Timed Out हुए Angelo Mathews, बने पहले खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

पार्टी चुनाव के लिए पूर्णतया तैयार

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करते हुए पटेल ने कहा, कि भाजपा 2023 के चुनावों के लिए पहले दिन से ही तैयार है. उन्होंने 2018 के चुनावों से मिले सबक को ध्यान में रखते हुए पार्टी की तैयारियों पर भरोसा जताया, जहां दोनों पक्षों को गलतियों के कारण पछतावा था. लेकिन इस वक्त हम आगामी 20 सालों के विकास के रोडमैप को लेकर एमपी में चुनाव लड़ रहे है.

ये भी पढ़ें-  Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.