MP चुनावों से पहले INDIA गठबंधन पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- पता होता तो नहीं जाते

0

MP Elections: देश के 5 बड़े राज्यों में चुनावी शंखनाद प्रगति पर है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई विपक्षी लोगों के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा. तो INDIA गठबंधन में कभी शामिल होने के लिए नहीं जाते. और ना ही हम पार्टी के उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस पार्टी के लोगों को दिखाते. ऐसे में यदि विधानसभा चुनाव में गठबंधन उत्तरप्रदेश में होगा, तो उसपर विचार किया जाएगा.’

हमें पता होता तो गठबंधन नहीं करते

मध्यप्रदेश में सपा और कांग्रेस के बिगड़ते रिश्तों पर बीजेपी को फायदा होने के कयास लगाए जा रहे है. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश ने स्पष्ट कहा, कि अगर हमें यह पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है. तो हम कांग्रेस की मीटिंग में नहीं जाते. और ना ही के कांग्रेस नेताओं के फोन कॉल को रिसीव करते. अखिलेश यादव ने कहा, कि हमने साफ तौर पर कहा था, कि हम कहां-कहां पर जीत हासिल कर सकते है. और कहां पर अतीत में की है. ऐसे में कांग्रेस की लिस्ट आने पर हमारे उम्मीदवारों का नाम शामिल नहीं थे.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार

रातभर लिस्ट का इंतजार करते रहे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, उन्होंने कांग्रेस नेताओं और सपा नेताओं को रात एक बजे तक लिस्ट के इंतजार में बैठाए रखा. इसके बाद कांग्रेस की तरफ से आश्वासन दिया गया. कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी के लिए 6 सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट देने वाली है. लेकिन अंत में देखने को मिला, कि हमारे किसी उम्मीदवार को लिस्ट में शामिल नही किया गया.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: टीम इंडिया से भिड़ने के लिए Bangladesh तैयार, कप्तान Shakib की नजर इस बैटर के विकेट पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.