MP Elections 2024: मध्य प्रदेश में जीत के ‘हीरो’ बने CM मोहन यादव, कांग्रेस को ऐसे दिया धोबी पछाड़

0

MP Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का पूरी तरह से पराभूत कर दिया है। मध्य प्रदेश के सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का पर्चम लहरा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने ‘गढ़’ को बचाने में विफलता का सामना किया है। छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने 1 लाख 13 हजार वोटों से नकुलनाथ को पराजित कर दिया है।

मध्य प्रदेश में भाजपा की शानदार जीत के पीछे मुख्यमंत्री मोहन यादव को माना जा रहा है। उन्होंने 29 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए रणनीति बनाई थी। उनके उठाए गए राजनीतिक कदम से जनता भाजपा की दिशा में आकर्षित हुई। 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा के पक्ष में नतीजे आने से मुख्यमंत्री मोहन यादव गदगद हैं। उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में ‘मिशन 29’ की सफलता पर बड़ा खुलासा किया।

नए-नए मुख्यमंत्री ने किया कमाल

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि सफलता के पीछे कार्यकर्ताओं और नेताओं की कड़ी मेहनत है उन्होंने कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त करे कारणों पर भी बयान दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि बिखराव और गलत रणनीति की वजह से कांग्रेस को हमेशा हार मिलती है। मध्य प्रदेश की जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ गया है।

मोहन यादव ने ऐसे दिलायी बड़ी जीत

185 विधानसभा में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल बढ़ाने का काम किया उन्होंने 195 से अधिक सभाओं में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में भाषण दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक दिन में कई रोड शो आयोजित किए, जिससे उन्होंने गांव और तहसील स्तर पर केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया। मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को कुछ महीनों का वक्त मिला है।

उनके नेतृत्व में लोकसभा के चुनाव आ गए उन्होंने सत्ता और संगठन के बीच तालमेल स्थापित कर जनता तक बीजेपी का संदेश पहुंचाया। कांग्रेस जनता तक अपनी घोषणाओं को पहुंचाने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ भी उन्होंने सामंजस्य बनाते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन भी किए।

ये भी पढ़ें- Mathura Lok Sabha Election Result: मथुरा में बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी को मिली प्रचंड जीत, 1991 से ये सीट रही बीजेपी का गढ़

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.