Budhni विधानसभा सीट पर लाज बचाने के लिए सड़कों पर उतरा शिवराज परिवार, बच्चों से की बात

0

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस की तैयारियां भी जोरों पर हैं. ऐसे में बुधनी विधानसभा सीट पर भी लोगों की नजरें हैं. इस सीट से राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लंबे समय से चुनाव जीतते आ रहे हैं. अब बुधनी में सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी सीएम के लिए प्रचार करते नजर आ रहे हैं. शिवराज परिवार अपनी पारंपरिक बुधनी सीट को हल्के में नहीं ले रहा है और इसे रिकॉर्ड वोटों से जीतने की पूरी कोशिश कर रहा है.

प्रचार करता नजर आया परिवार

बुधनी विधानसभा सीट को लेकर कहा जाता है कि यह सीएम शिवराज की पारंपरिक सीट है. राजनीतिक समीक्षकों का कहना है कि सीएम राज्य के दूसरे हिस्सों में चुनावी कार्यक्रमों में ज्यादा व्यस्त हैं. ऐसे में शिवराज सिंह का परिवार बुधनी के लोगों से मुलाकात कर समर्थन की अपील कर रहा है.

ये भी पढ़ें- “कौन-सा चरस फूंकते हो….”, सोशल मीडिया यूजर ने स्टार कमेंटेटर Harsha Bhogle को कहा बुरा-भला

कार्तिकेय बच्चों से मिलते दिखे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान लगातार बुधनी विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि बुधनी एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यहां चुनावी रणनीति बनाने का काम किया जाएगा और कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के प्यार से चुनाव में जीत दर्ज की जाएगी.

मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट के सियासी समीकरण के बारे में बता दें कि सीएम शिवराज इस सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. इसमें साल 1990, 2006 (उपचुनाव), 2008, 2013 और 2018 के चुनाव शामिल हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीट पर बीजेपी कितनी मजबूत है.

ये भी पढ़ें- स्कैन के लिए पहुंचे Hardik Pandya, फिटनेस पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, नहीं करेंगे गेंदबाजी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.