MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसे देखते हुए राजनीतिक दलों ने वोटिंग से पहले प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर सियासी हमले किये.
PM ने कांग्रेस पर निशाना साधा
मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने कहा, ”कांग्रेस के पंजे को करारी हार मिलेगी, बीजेपी एमपी को बार-बार चुनेगी… कांग्रेस ने आदिवासी समुदाय को हमेशा वोट बैंक के तौर पर देखा है. डबल इंजन सरकार ने काम किया है.” समाज के लिए लगातार… जब कांग्रेस सत्ता में थी तो पिछड़े इलाकों से सिर्फ भुखमरी की तस्वीरें आती थीं, कुपोषित बच्चों की तस्वीरें आती थीं, कांग्रेस के नेता आदिवासी समुदाय के साथ फोटो खिंचवाते थे और उनकी गरीबी और दुर्दशा दिखाते थे. नाना, दादी , पापा सबने ड्रामा किया.”
#WATCH झाबुआ, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के पंजे को मिलेगी करारी हार, एमपी चुनेगा भाजपा बार-बार… कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज को वोट बैंक के रूप में ही देखा है। डबल इंजन की सरकार ने आदिवासी समाज के लिए निरंतर काम किया है… कांग्रेस जब सत्ता में… pic.twitter.com/3VK0uqPcOP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
ये भी पढ़ें- IND VS NZ के पहले सेमीफाइनल मैच से पहले कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, लाखों में बेचे जा रहे टिकट
शाजापुर में PM Modi ने क्या कहा?
इससे पहले शाजापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”कांग्रेस के पास आपको देने के लिए केवल विरोध, निराशा और नकारात्मकता है. कांग्रेस शुरू से ही तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, दंगों को बढ़ावा देती रही है.” भ्रष्टाचार. कांग्रेस के पास न तो संगठन में ताकत है और न ही इरादों में. आप राजस्थान, छत्तीसगढ़ में देखिए, वहां कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार की क्या स्थिति है. अब उन्हें डर है कि कहीं लॉकर न खुल जाए. उन्हें चिंता है कि कैसे खुलेगा मोदी को लॉकरों के बारे में पता है. लॉकर खुल रहे हैं और नोटों के ढेर बाहर आ रहे हैं. सोना निकल रहा है, सोना और यह आलू का सोना नहीं है…”
ये भी पढ़ें- World Cup 2023, Semifinale Rules: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो कौन जाएगा फाइनल में? जानें नॉकआउट के ये नियम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.