CM Shivraj ने बुधनी विधानसभा सीट से भरा नामांकन, बोले- हर बहन को लखपति दीदी बनाऊंगा
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बुधनी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मैंने आज नामांकन भरा है. उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही मैंने विधानसभा चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी जनता को सौंप दी है. इस मौके पर सीएम चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहीं.
सीएम शिवराज ने किया नामांकन
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, सीएम चौहान ने जिले में अपने गांव जैत का दौरा किया, एक रोड शो किया और जिले में एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”हम जनता की सेवा करेंगे और ऐसे करेंगे कि दुनिया याद रखे कि कोई आया था. मैं महिलाओं से कहना चाहता हूं कि आने वाले पांच साल में मैं पूरे राज्य की हर बहन को लखपति दीदी बनाऊंगा.”
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लड़ना खुद का महिमामंडन करने की बात नहीं है, चुनाव लड़ने का मकसद लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है. मैं यही कहना चाहता हूं कि कोई गरीब नहीं रहेगा, हम किसी को गरीब नहीं रहने देंगे, सब मिलकर काम करेंगे.
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan files nomination from Budhni Assembly constituency pic.twitter.com/JjblHkfztF
— ANI (@ANI) October 30, 2023
ये भी पढ़ें- IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत
राज्य में विकास कार्य को बढ़ावा देंगे
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि यहां के साथ-साथ पूरे प्रदेश में विकास कार्य किये जायेंगे, कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी. मैं मध्य प्रदेश को बदलने, बुधनी को बदलने निकला हूं. हर गांव आदर्श गांव कैसे बनेगा, प्रदेश में कोई भी गांव नहीं छूटेगा.” चौहान ने आगे कहा, ”मैंने पूरी ताकत से मेहनत की है. आप (जनता) और मैं, हम दो अलग-अलग चीजें नहीं हैं, बल्कि एक हैं.’ हम एक परिवार हैं.” बता दें कि मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां इस साल चुनाव होने हैं. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें- Babar Azam की व्हाट्सएप चैट लीक होने से Pakistan में बवाल, Waqar Younis ने कप्तान के लिए कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.