MP Elections 2023: बेटी की टिकट रद्द कर बाप को दिया बीजेपी ने टिकट , भरा नामांकन

0

MP News: मध्यप्रदेश (MP News)में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ गया है .ऐसे में बीजेपी व कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है.बीजेपी ने बालाघाट सीट से अंतिम समय में अपने प्रत्याशी को बदल दिया है.बीजेपी सरकार में मंत्री रहे गौरी शंकर बिसेन को पार्टी ने यहां से उम्मीदवार बनाया है.इससे पूर्व बीजेपी ने उनकी बेटी मौसम बिसेन को उम्मीदवार बनाया था.इस बदलाव को लेकर राजधानी भोपाल तक लोगों के बीच कई तरह के अनुमान लगाने शुरू हो गये है.लोगों का कहना है कि चुनाव पिताजी लड़ेगे जबकि टिकट मिला बेटी को .

पिता को ही टिकट देना चाहती थी बीजेपी

सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन निर्वाचन कार्यालय में बीजेपी प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन ने अपना एबी फॉर्म जमा कराया गया.बता दें कि बीजेपी जाति समीकरण को ध्यान में रखकर गौरीशंकर बिसेन को ही टिकट देना चाहती थी. जोकि वर्तमान विधायक और मंत्री भी है. कहा जा रहा है कि मौसम बिसेन भी चुनावी राजनीति में उतरने के लिए लंबे समय से अपने पिता पर दबाव बना रही थी. मौसम बिसेन को टिकट देने के बाद जब पार्टी ने जमीनी हकीकत का सर्वे किया तो उसके पैरो तले जमींन खिसक गए.

ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी

जाति समीकरण निभाएगा अहम रोल

गौरीशंकर बिसेन बालाघाट विधानसभा सीट से 7 बार से विधायक हैं. वे दो बार इस क्षेत्र की संसदीय सीट से सांसद भी रह चुके हैं. इस बार बालाघाट सीट से गौरीशंकर बिसेन का मुकाबला अनुभा मुंजारे से होगा. जिन्होंने कुछ दिन पहले ही कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया था. बालाघाट सीट पर पूरा खेल जाति समीकरण का है. यहां ओबीसी वर्ग के पवार और लोधी जाति के वोटर सबसे ज्यादा है. गौरीशंकर बिसेन पवार जाति और अनुभव मुंजारे लोधी जाति से आती हैं. कहा जाता है कि जो उम्मीदवार बालाघाट सीट पर जाति समीकरण साध लेगा, जीत उसी की होगी.

ये भी पढ़ें-  IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.