मध्य प्रदेश में Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, महिलाओं के लिए 20% टिकट आरक्षित करेगी सपा!

0

MP Elections 2023: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) में टिकट वितरण को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 20 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी. पूर्व सीएम ने राज्य के अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे के दौरान एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम महिलाओं को बताना चाहते हैं कि अगर किसी महिला को क्षेत्र में काम करने का अनुभव है, तो समाजवादी पार्टी ऐसी 20 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी .

बीजेपी की नियत पर सवाल

बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी की नियत कभी साफ नहीं रहती. मैं उनसे (बीजेपी) पूछना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कितने प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिए गए? भाजपा मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में 33 प्रतिशत महिलाओं को टिकट क्यों नहीं दे रही है?

इसके साथ ही सपा प्रमुख ने विधानसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका वोट आने वाले चुनाव में एक संदेश देगा. इसलिए विधानसभा चुनाव को देश का चुनाव समझें और जो लोग झूठे हैं और जो केवल वादे करते हैं उसे पूरा नहीं करते, उनसे बचकर रहें. उन्होंने भाजपा को आधे हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन महंगाई दोगुनी हो गई.

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के जन्मदिन पर रिलीज ‘Animal’ का टीजर, एक्टर के डरावने लुक पर फिदा हुए फैंस

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का पलटवार

यादव की 20 फीसदी महिला आरक्षण वाली बात पर उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश महिला विरोधी हैं. जब लोकसभा में बिल पास नहीं हुआ तो तब कांग्रेस ने सदन में कहा था कि उनका समर्थन समाजवादी पार्टी और राजद नहीं करेंगे इसलिए कांग्रेस ने महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं किया.

ये भी पढ़ें-  Zealandia Continent: भूवैज्ञानिकों ने की दुनिया की सबसे बड़ी खोज, 375 साल बाद सामने आया विश्व का 8वां महाद्वीप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.