MP चुनाव में Rahul Gandhi ने बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी
MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान में अब मजह 6 दिन बचे हुए हैं. उससे पहले भाजपा और कांग्रेस प्रदेश के सत्ता में आने के लिए खूब जोर लगा रहे हैं. दोनों राजनीतिक दल प्रदेश में अपने स्टार प्रचारकों से खूब रैलियां करा रहे हैं, साथ ही खूब सारा वादा भी किया जा रहा है. इस बीच प्रदेश के नीमच जिले में रैली को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने भाजपा पर खूब वार किया. उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कहा कि मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की आबादी अधिक है. फिर उसी के अनुसार उन्हें अधिकार भी मिलना चाहिए.
शिवराज सरकार बताया भ्रष्टाचारी
राहुल गांधी ने नीमच जिले में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश अब भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है. आप सभी ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र का वायरल वीडियो देखा होगा. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र के मंत्री और ओमप्रकाश सकलेचा के बीच भ्रष्टाचार को लेकर रेस चल रही है. मध्य प्रदेश में गरीब जनता और किसान का पैसा डकारने की दौड़ चल रही है. राहुल ने सभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश और देश में जातिगत जनगणना जरूरी है, ताकि जातिगत जनगणना के आधार पर बजट सहित अन्य प्रकार की हिस्सेदारी तय की जा सके.
ये भी पढ़ें- PM ने रैली में जिस लड़की को कहा बेटी, उसने उड़ाई केंद्र सरकार की खिल्ली, बोलीं- देश बांट रहे
सत्ता में आए तो कराएंगे जातीय जनगणना
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की आबादी 50% है ये मैं दावा के साथ कह सकता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब संसद में जातिगत जनगणना की बात कही गई तो उन्होंने उसके बाद मंच से यह भाषण देना शुरू कर दिए कि देश में कोई जाति नहीं है यहां पर एक ही जाति है वह गरीब की है. अगर कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में आई तो जाति आधारित जनगणना कराएंगे.
ये भी पढ़ें- सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए Tamil Nadu के 7 गांव मनाते हैं साइलेंट दिवाली, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.