MP Congress ने चुनाव के लिए जारी किया ‘वचन पत्र,’ पुरानी पेंशन योजना समेत रोजगार देने का किया वादा
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को वचन पत्र का नाम दिया है. जिसमें प्रमुख तौर पर 101 गारंटियों का जिक्र भी किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में धान 2600, गेहूं 2599 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया है. कांग्रेस ने कहा कि सत्ता में आने पर गोबर भी खरीदेगी. रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस ने दो लाख नई भर्ती निकालने वादा किया है.
कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज अपना वचन पत्र जारी किया है। यह वचन पत्र मध्य प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली और समृद्धि का संदेश है। हम किसानों को गेहूं का ₹2600 प्रति क्विंटल और धान का ₹2500 प्रति क्विंटल मूल्य देंगे और इसे बढ़ाकर ₹3000 प्रति क्विंटल तक ले… pic.twitter.com/fSPrlCuSBV
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 17, 2023
कांग्रेस ने जारी किया अपना वचन पत्र
कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में कहा कि उद्योगों का प्रदेश को हब बनायेंगे. कांग्रेस ने कृषि पर कहा कि किसान का कर्जा माफ होगा. इसके साथ ही नागरिकों को दस लाख का दुर्घटना बीमा, पच्चीस लाख का स्वास्थ बीमा किया जाएगा. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को निरंतर रखेंगे. किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे. इसके अलावा महिलाओं को नारी सम्मान निधि के रूप में प्रतिमाह 1500/-रूपए देंगे, घरेलू गैस सिलेंडर 500/- रूपए में देंगे. इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे.
ये भी पढ़ें- समलैंगिक विवाह पर Supreme Court ने 3-2 से दिया फैसला, मान्यता देने से किया इनकार, सरकार को कमेटी बनाने का निर्देश
आज मध्य प्रदेश में कांग्रेस का वचन पत्र जारी किया गया।
हम मध्य प्रदेश की खुशहाली के लिए अपने हर वचन को पूरा करेंगे।
कांग्रेस आएगी
खुशहाली लाएगी pic.twitter.com/JQcuwDhy2a— Congress (@INCIndia) October 17, 2023
पुरानी पेंशन योजना जारी करेंगे
बता दें कि कांग्रेस के घोषणापत्र के लांच के दौरान कांग्रेस नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहें. एमपी कांग्रेस ने कहा है कि सत्ता वापसी में आने पर पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे. बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000/- करेंगे और जातिगत जनगणना कराएंगे. कांग्रेस ने वादा किया है कि मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे और आदिवासी अधिूसचित क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे.
ये भी पढ़ें- Same Sex Marriage पर Supreme Court का फैसला, CJI बोले- इसे मान्यता देना हमारे बस में नहीं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.