MP Election 2023: पांच राज्यों में चुनाव का बिगुल बज चुका है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. जबकि चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के जाने-माने फूड हब ’56 दुकान’ में स्थित दुकानों के मालिकों ने बड़ी घोषणा किया है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में वोट डालने वाले मतदाता को पोहा और जलेबी सहित मुफ्त स्नैक्स देने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि इसका उद्देश्य लोगों को वोट देंने के लिए प्रेरित करना है. दुकानदारों ने ऐलान किया है कि जो कोई भी मतदान के शुरुआती घंटों में वोट डालेगा, उसे उंगली पर स्याही का निशान दिखाने के बाद मुफ्त पोहा और जलेबी मिलेगी.
17 नवंबर को सुबह 9 बजे तक वैलिड रहेगा ऑफर
इस बारे में पीटीआई से बात करते हुए 56 दुकान ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने शनिवार को कहा कि जहां तक स्वच्छता की बात है तो इंदौर देश में टॉप पोजीशन पर है. हम चाहते हैं कि हमारा शहर मतदान के मामले में भी टॉप पोजीशन पर रहे. इसलिए हमने वोट डालने वालों को फ्री पोहा और जलेबी देने का फैसला किया है. शर्मा ने कहा कि यह ऑफर मतदान के दिन 17 नवंबर को सुबह 9 बजे तक ही वैलिड है. इसके बाद पूरे दिन10 प्रतिशत की विशेष छूट प्रत्येक मतदाता को पोहा-जलेबी के बिल पर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Odisha के 35 मजदूरों को Laos में बनाया गया बंधक, CM नवीन पटनायक ने तुरंत वापसी के दिए निर्देश
अभी कुल 15.55 लाख मतदाता रजिस्टर्ड
बता दें कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा 56 दुकान को ‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब’ का दर्जा दिया गया है. यहां के आउटलेट निर्धारित सभी मानदंडों को पूरा करते हैं. उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में इंदौर के शहरी क्षेत्र की 5 सीटों पर कुल 14.72 लाख मतदाता थे. इस दौरान 67 फीसदी मतदान हुआ था. बात अभी की करें तो शहर की पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 15.55 लाख मतदाता रजिस्टर्ड हैं.
ये भी पढ़ें- आदिवासी मतदाताओं को साधने की जुगत में BJP, कमलनाथ पर CM Shivraj का तीखा प्रहार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.