MP Election से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, इस मंत्री को सौंपी चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी!

0

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद चुनाव की कमान संभाले हुए हैं. हाल ही में उन्होंने राज्य का दौरा किया और पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में चुनाव अभियान प्रभारी और केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव और चुनाव सह-प्रभारी अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. अमित शाह ने पार्टी नेताओं से उनके साथ समन्वय बनाने को कहा. इस बीच खबर है कि मध्य प्रदेश चुनाव से पहले केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी देने का भी ऐलान किया गया है.

नरेंद्र तोमर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एमपी चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले मंगलवार (11 जुलाई) को हुई बैठक में अमित शाह और नरेंद्र तोमर के बीच चुनाव से जुड़े कई विषयों पर बातचीत हुई. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह दो अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ दिल्ली लौट आए, लेकिन उन्होंने नरेंद्र तोमर को भोपाल में ही रुकने को कहा. उधर, नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को अन्य मंत्रियों के साथ बैठक की. जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी राज्य के चार जोनों में विजय संकल्प यात्राएं निकालेगी. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला 15 से 17 जुलाई के बीच होगा.

नेताओं को एकजुट रहने की हिदायत

एमपी चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. बीजेपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पिछले दिनों हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं को एकजुट रहने की हिदायत दी थी. उन्होंने कहा था कि हम सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना है. अब पार्टी में कोई खींचतान नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं से अनावश्यक बयानबाजी से बचने को कहा था.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.