MP Dheeraj Sahu: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह आयकर विभाग की छापेमारी है. खबरों की मानें तो आयकर विभाग को एमपी साहू के पास से अब तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हो चुकी है. मशीनों द्वारा नोटों की गिनती अभी भी जारी है और नकदी की मात्रा बढ़ने की उम्मीद है. इस छापेमारी को लेकर अभी तक सांसद धीरज साहू की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
झारखंड से लेकर ओडिशा तक छापेमारी
आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक छापेमारी का यह क्रम झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में चल रहा है. इसमें रांची, लोहरदगा, संबलपुर, बोलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर जैसी जगहें शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कैश की मात्रा इतनी बड़ी है कि इसे गिनने में बैंक स्टाफ के साथ-साथ 30 अन्य अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं. यह नकदी राशि बलांगीर जिले में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में अलमारियों के अंदर मिली.
आईटी छापे के बाद राजनीति तेज
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद राजनीति तेज हो गई है. इसे लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस नेता पर तंज कसा और पाई-पाई चुकाने की बात कही. इसके अलावा झारखंड के साथ-साथ देश की अन्य विपक्षी पार्टियां भी धीरज साहू पर हुई इस छापेमारी पर चुटकी ले रही हैं. हालांकि सांसद धीरज साहू ने इस संबंध में चुप्पी साध रखी है, लेकिन स्थानीय कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनका करोड़ों का कारोबार है.
ये भी पढ़ें- Akbaruddin Owaisi बने तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ
सांसद धीरज साहू का परिचय
कांग्रेस सांसद धीरज साहू लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वह बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से भी जुड़े हुए हैं. यह कंपनी बौध डिस्टिलरीज ग्रुप का हिस्सा है. सांसद के कार्यकाल के बारे में बता दें कि वह 2010 से लगातार राज्यसभा के सदस्य हैं. बताया जाता है कि धीरज साहू की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी काफी मजबूत है और उनका परिवार लंबे समय से बिजनेस के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय है.
ये भी पढ़ें- Chennai Flood: Sonu Sood ने बाढ़ पीड़ित की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, कहा- आपके पापा को कुछ नहीं होगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.